Site icon UP News | Uttar Pradesh Latest News । उत्तर प्रदेश समाचार

शाहजहांपुर: नशे में धुत होकर सड़क पर लोटते दिखे पुलिसवाले, Video वायरल

सरकार ने पुलिस की तैनाती इसलिए की है, ताकि अपराध नियंत्रण के अलावा कानून-व्यवस्था को कायम किया जा सके. लेकिन जब कानून के रखवाले ही खुद नशे में धुत होकर सड़कों पर पड़े मिले तो कानून की कौन रखवाली करेगा.

जी हां हम बात कर रहे हैं शाहजहांपुर जिले की, जहां दो पुलिसकर्मी शराब की दुकान के सामने नशे में धुत पड़े मिले हैं. नशे में धुत दोनों पुलिसकर्मी को देखकर भीड़ जमा हो गई, जिसके चलते लोग पुलिस महकने पर सवाल उठाते नजर आए.


इस दौरान कुछ लोगों ने नशे में धुत पड़े दोनों पुलिसकर्मियों का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. मामला थाना सदर बाजार के जलाल नगर में स्थित देसी शराब की दुकान का है. कुछ घंटे बाद पहुंची पुलिस ने दोनों पुलिसकर्मियों को उठाकर उनके घर पहुंचाया. फिलहाल इस मामले में पुलिस अधिकारी मामले की छानबीन कर रहे हैं.

Exit mobile version