Site icon UP News | Uttar Pradesh Latest News । उत्तर प्रदेश समाचार

सावधान! अगर आप भी चलाते हैं तेज आवाज वाली बुलेट, तो जरूर देखें ये VIDEO

यदि आप साइलेंसर से तेज आवाज करने वाली बुलेट पर सफर कर रहे हैं तो सावधान हो जाइए. क्योंकि रास्ते में गुजरने वाले पशु बुलेट की तेज आवाज से भड़क सकते हैं. इन भड़के हुए पशु से आपकी जान भी जा सकती है. ऐसा ही मामला शाहजहांपुर में वायरल हुए एक वीडियो में देखने को मिला है, जहां जब एक युवक सड़क से गुजर रहा था, इसी दौरान पास से गुजर रही भैंस बुलेट की तेज आवाज सुनकर चौंक गई और बाइक से टकरा गई. भैंस से टकराकर युवक की जान जोखिम में पड़ गई.

पूरी घटना सड़क किनारे लगे सीसीटीवी में कैद हुई है, जहां एक महिला अपनी भैंस लेकर जा रही थी. इसी दौरान सामने से तेज आवाज करता हुआ एक युवक बुलेट से गुजर रहा था. भैंस बुलेट की तेज आवाज सुनकर चौंक गए और तेजी से आ रहे बुलेट सवार से टकरा गई. सीसीटीवी का यह फुटेज शाहजहांपुर के सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

वीडियो में बुलेट से गिरा युवक फिलहाल खतरे से बाहर बताया जा रहा है. लेकिन अगर आप भी तेज आवाज वाली बाइक के शौक़ीन हैं तो सावधान रहिए, क्योंकि मवेशी इसकी आवाज से भड़क सकते हैं और इससे आपको या आपके आस-पास से गुजर रहे अन्य वाहन चालकों को नुकसान हो सकता है.

Exit mobile version