Site icon UP News | Uttar Pradesh Latest News । उत्तर प्रदेश समाचार

योगी आदित्यनाथ दोबारा नहीं बन पाएंगे उत्तर प्रदेश के सीएम’, अखिलेश ने दिया यह अजीब सा तर्क

समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने नोएडा की धरती पर कदम न रखने के पीछे का रहस्य उजागर किया. उन्होंने कहा कि नोएडा जाने के बाद मुख्यमंत्री की कुर्सी नहीं बच पाती है, इसीलिए मैं नोएडा नहीं गया. अब हमारे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) नोएडा जा चुके हैं, इसलिए अब वह दोबारा सीएम नहीं बन पाएंगे.’ अखिलेश यादव ने एक टीवी चैनल से बातचीत में यह दावा किया.

दरअसल यूपी के सियासी गलियारों में काफी समय से यह चर्चा रही है कि मुख्यमंत्री रहते हुए जो भी शख्स नोएडा (Noida Myth) जाएगा, उसकी सत्ता छिन जाएगी. सियासी जमात के बीच इस ‘अपशगुन’ का डर ऐसा रहा कि हर मुख्यमंत्री नोएडा जाने से बचता रहा. इसे ऐसे समझ सकते हैं कि अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री रहते हुए नोएडा मेट्रो का शिलान्यास भी लखनऊ से ही किया था. हालांकि योगी आदित्यनाथ ने इस मिथक को तोड़ते हुए वर्ष 2022 में ही नोएडा का दौरा किया था

वहीं एक सवाल के जवाब में सपा सुप्रीमो ने कहा कि श्रीकृष्ण हमारे कुल देवता हैं. हम सभी देवी-देवताओं की पूजा अर्चना करते हैं. कोई भी देवता किसी एक व्यक्ति या पार्टी का नहीं होते हैं. इस बार जनता भाजपा को राधे-राधे कहकर सत्ता से विदा कर देगी.’

Exit mobile version