उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने साफ किया कि वह आगामी विधानसभा चुनाव (UP Chunav 2022) लड़ेंगे. हालांकि वह कहां से चुनाव मैदान में उतरेंगे यह अभी तक साफ नहीं है. इस बीच बीजेपी के राज्यसभा सदस्य हरनाथ सिंह यादव (Harnath Singh) ने पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) को पत्र लिखकर सीएम योगी को मथुरा विधानसा सीट (Mathura Assembly Seat) से चुनाव लड़वाने की अपील की है.

मथुरा के रहने वाले हरनाथ सिंह ने बीजेपी अध्यक्ष को पत्र लिखकर कहा, ‘मुख्यमंत्री ने खुद ही घोषित किया कि पार्टी जहां से कहेगी मैं वहीं से चुनाव लड़ूंगा. इसलिए मैं आपसे विनम्र शब्दों में निवेदन करता हूं कि ब्रज क्षेत्र की जनता की विशेष इच्छा है कि योगी जी भगवान कृष्ण की नगरी मथुरा से चुनाव लड़ें.’

सिंह ने दावा किया कि उन्हें श्रीकृष्ण ने यह पत्र लिखने के लिए प्रेरित किया है. इसके साथ ही उन्होंने लिखा, ‘आपसे विनम्र निवेदन है कि ब्रज क्षेत्र की जनता की भावनाओं का ख्याल रखते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को श्रीकृष्ण की नगरी से प्रत्याशी घोषित करने पर विचार करें.

बता दें कि योगी आदित्यनाथ इस समय उत्तर प्रदेश विधानपरिषद के सदस्य हैं. उन्होंने पिछले दिनों पत्रकारों से एक औपचारिक बातचीत में साफ कहा था कि, ‘मेरे चुनाव लड़ने पर कोई संशय नहीं हैं, लेकिन मैं चुनाव कहां से लडूंगा इस बात का फैसला पार्टी नेतृत्व करेगा.’ मुख्यमंत्री से जब पूछा गया कि वह अयोध्या से चुनाव लड़ेंगे या मथुरा से या गोरखपुर से, तब उन्होंने कहा, ‘पार्टी जहां से कहेगी, मैं वहां से चुनाव लडूंगा.’