Site icon UP News | Uttar Pradesh Latest News । उत्तर प्रदेश समाचार

यूपी-बिहार का कुख्यात नक्सली छोटेलाल मांची सोनभद्र से गिरफ्तार

chotelal manchi

सोनभद्र (उत्तर प्रदेश): सोनभद्र पुलिस ने यूपी-बिहार में दहशत के पर्याय बन चुके दो कुख्यात नक्सलियों छोटेलाल मांची और आदित्य को आखिरकार गिरफ्तार कर ही लिया है। सोनभद्र जिले के बांकी गांव का रहने वाला छोटेलाल मांची और बिहार के रोहतास जिले के तिलोखर गांव का आदित्य, ये दोनों नक्सली पीपुल्स वार ग्रुप से जुड़े हुए थे, दोनों नक्सलियों के खिलाफ यूपी-बिहार के कई थानों में आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस को इनकी लंबे समय से तलाश थी।

आपको बता दें सोनभद्र के ओबरा थाना परिसर में क्षेत्राधिकारी डा. चारु द्विवेदी ने सोमवार को बताया कि छोटेलाल मांची 2003 में कोन थाना क्षेत्र के चकरिया में हुई बमबारी की वारदात में शामिल था, इसके अलावा छोटेलाल पर बिहार के भभुआ जिले के अधौरा थाना में 12 से अधिक आपराधिक मामले भी दर्ज हैं। दुसरे नक्सली आदित्य के खिलाफ भी कोन थाने में 6 से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज हैं। डा. चारु द्विवेदी ने आगे बताया कि लंबे समय से जमानत पर रिहा होने के बाद से दोनों फरार चल रहे थे और कोर्ट के आदेश के बाद ही पुलिस ने दोनों कुख्यात नक्सलियों छोटेलाल मांची और आदित्य के विरुद्ध कुर्की की कार्रवाई भी शुरू की थी।

Exit mobile version