Site icon UP News | Uttar Pradesh Latest News । उत्तर प्रदेश समाचार

अब कोरोना के खिलाफ लंबा चलेगा ‘दंगल’, PM मोदी ने लॉकडाउन बढ़ाने के दिए संकेत

  • कोरोना पर PM मोदी ने बुलाई सर्वदलीय बैठक
  • PM नरेंद्र मोदी ने दिए संकेत
  • 14 अप्रैल के बाद बढ़ सकता है लॉकडाउन

देश में लॉकडाउन बढ़ने के संकेत अब केंद्र सरकार की ओर से भी मिलने लगे हैं । इस संबंध में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सर्वदलीय बैठक में लॉकडाउन बढ़ने के संकेत दिए हैं ।

मौजूदा स्थिति ‘सामाजिक आपातकाल’

राजनीति गलियारे के सूत्रों के मुताबिक पीएम मोदी ने कहा कि

कोरोना वायरस के खिलाफ लंबी लड़ाई है। सरकार की प्राथमिकता सभी की जिंदगी बचाना है । पीएम मोदी ने कहा कि देश में मौजूदा स्थिति ‘सामाजिक आपातकाल’ के समान है ल। इसके लिए कड़े फैसलों की जरूरत है और हमें निरंतर सतर्क रहना चाहिए ।

बदलती परिस्थितियों में कार्यशैली में हो बदलाव

बैठक में पीएम मोदी ने कहा कि राज्य, जिला प्रशासन और विशेषज्ञों ने वायरस के प्रसार को रोकने के लिए लॉकडाउन के विस्तार का सुझाव दिया है । इन बदलती परिस्थितियों में देश को एक साथ अपनी कार्य संस्कृति और कार्यशैली में बदलाव लाने का प्रयास करना चाहिए ।

आपको बता दें कि कोरोना वायरस और लॉकडाउन को लेकर पीएम मोदी ने मुख्य राजनीतिक पार्टियों से बात की है । वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए पीएम मोदी ने बीजेपी, कांग्रेस, डीएमके, एआईएडीएमके, टीआरएस, सीपीआईएम, टीएमसी, शिवसेना, एनसीपी, अकाली दल, एलजेपी, जेडीयू, एसपी, बीएसपी, वाईएसआर कांग्रेस और बीजेडी के फ्लोर लीडर्स के साथ कोरोना और लॉकडाउन पर चर्चा की ।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ एक बार फिर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में उनसे सलाह लेकर लॉकडाउन को आगे बढ़ाने के निर्णय पर आखिरी फैसला ले सकते हैं । ये वीडियो कॉल कॉन्फ्रेंसिंग सुबह 11 बजे 11 अप्रैल को होगी ।

Exit mobile version