शिवपाल ने ऐसी क्या बात ओपी राजभर के लिए कही… राजभर ये कहने लगे शिवपाल की चिंता वाजिब है !
सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर इस बार तो शिवपाल पर लीक से हटकर बोल गए… सुनेंगे तो यही कहेंगे… राजभर ये क्या कह गए ?
शिवपाल की चिंता को वाजिब ठहराकर ओपी राजभर ने उनपर कर दी बड़ी भविष्यवाणी… राजभर की इस वाणी में कितनी सच्चाई ?
सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर कब क्या बोल दे… इसका पूर्वानुमान कोई नहीं कर सकता… हंसते हंसते राजभर जो बोलते हैं… उसमें कुछ औरों की बात और कुछ अपने दिल की बात होती है… अब देखिए सपा के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव ने कभी सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर को लेकर चिंता की थी… अब जबकि उसी चिंता से संबंधित सवाल ओपी राजभर से किया गया… तो उन्होंने जो कहा उसके मुताबिक शिवपाल की ओर से की गई चिंता को वो अपने लिए वाजिब मानने लगे… इसके साथ ही ओपी राजभर ने शिवपाल यादव को लेकर एक बड़ी भविष्यवाणी भी कर दी…
तो सुना आपने राजभर को लगता है… आने वाले दिनों में पल्लवी पटेल, स्वामी प्रसाद मौर्य के साथ ही सपा के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव भी अखिलेश के साथ को छोड़कर बीजेपी के पाले में आएंगे…हालांकि सदन में शिवपाल ने सीएम योगी के सामने खुला ऐलान कर दिया था… कि वो समाजवादी थे, हैं और रहेंगे… इसके बावजूद राजभर को लगता है…शिवपाल बीजेपी के साथ आएंगे… शिवपाल ने कभी विधानसभा में सीएम योगी से कहा था… आप हमारी नहीं बल्कि ओपी राजभर की चिंता कीजिए… उन्हें जल्द मंत्री पद दीजिए… सियासी गलियारे में चर्चा है… कि ओपी राजभर योगी मंत्रिमंडल में अबतक मंत्री नहीं बनाए जाने से नाराज हैं… इसलिए राज्यसभा चुनाव के लिए एनडीए प्रत्याशियों की पर्चा भरे जाने के दौरान वो मौजूद नहीं रहें….