सुभासपा अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने एक ऐसा सियासी दांव का इस्तेमाल किया है… बीजेपी को टेंशन जरूर मिलेगी… जिस ओपी राजभर पर एतबार करके बीजेपी ने राजभर राजभर के नारे लगाए… अब उसी राजभर के नए दांव को देखकर बीजेपी कहने वाली राजभर जी आप से तो ये उम्मीद नहीं थी… सबको मालूम है… आपको भी मालूम है… जहां अपनी राजनीति को रफ्तार देने में लगे हैं… वहां पर आपकी सियासत की दाल नहीं गलने वाली है… लेकिन ये बीजेपी वालों को मालूम है भले ही ओपी राजभर की दाल पूरी तरह से ना गले लेकिन कुछ तो गलेगी और जो गलेगी तो नुकसान अगर सबसे ज्यादा होने वाला है… वो बीजेपी को ही… जीहां कहते हैं कि राजनीति में कोई किसी का स्थायी दोस्त और स्थायी दुश्मन नहीं होता है… सबकुछ राजनीति की परिस्थितियों पर डिपेंड करता है… इसके केंद्र में लाभ और हानि की मौजूदगी रहती है… सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर जो खुद को मौसम वैज्ञानिक कहने से गुरेज नहीं करते हैं… अब उनकी सियासत में एक बड़ा परिवर्तन हुआ है… राजभर अभी कुछ ही दिनों पहले सपा का पाला छोड़ कर NDA का दामन थामने वाले सुभासपा अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने बड़ा बयान दिया है… राजभर का ये बयान बीजेपी की टेंशन बढ़ाने वाली हैं…
सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने ये बयान योगी मंत्रिमंडल में मंत्री बनने के सस्पेंस के बीच दिया है… अभी तक सीएम योगी की ओर से ये नहीं कहा गया है… राजभर और दारा सिंह चौहान को मंत्री बनाया जाएगा या नहीं…ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि घोसी के रण में दारा सिंह चौहान और ओपी राजभर उतरे… उसकी कसौटी में खड़े नहीं उतर पाए…दारा सिंह चौहान अपना चुनाव हार गए… ओपी राजभर ने जो वादा किया था वो निभा नहीं सके… इस वजह अब सबकुछ सीएम योगी के मूड पर निर्भर है कि वो सुभासपा अध्यक्ष ओपी राजभर को मंत्री पद देते हैं… या नहीं… वैसे दावा किया जा रहा है… नवरात्र में जब योगी मंत्रिमंडल का विस्तार होगा… उसमे में राजभर और दारा सिंह चौहान को मंत्री बना सकते हैं… राजभरर को योगी से उम्मीदें हैं… सीएम योगी से वो उम्मीद रख रहे हैं,,, लेकिन बीजेपी आलाकमान खासकर मोदी-शाह को उम्मीद नहीं दे रहे हैं… टेंशन उनकी बढ़ा रहे हैं… यूपी में तो राजभर बीजेपी के साथ मिलकर मुकाबला कर रहे हैं… लेकिन बिहार में ओपी राजभर ने अपने ही गठबंधन के खिलाफ चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है…
दरअसल ओम प्रकाश राजभर ने 10 अक्टूबर को पटना पहुंचे…बिहार में दावा राजभर कर रहे हैं… यूपी सरकार के कैबिनेट विस्तार मे उन्हें जगह मिलेगी… बिल्कुल मिलेगी… लेकिन बिहार में अपनी पार्टी सुभासपा की राजनीति के बारे में कुछ और ही दावा कर रहे है… मोदी-शाह की टेंशन को बढ़ाने वाला दावा… राजभर कह रहे हैं…वह लोकसभा चुनाव में बिहार के 40 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेंगे
यूपी मे एनडीए के साथ बिहार मे एनडीए के खिलाफ होने के सवाल पर उन्होंने दो टूक जवाब देते हुए कहा कि, भाजपा के साथ गठबंधन यूपी मे है बिहार मे नही. बिहार मे भाजपा से मांगेंगे सीट नही देगी तो अकेले चुनाव लड़ेंगे
सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने ये बयान ऐसे वक्त में दिया… जब योगी सरकार के बारे में कहा जा रहा है… इस नवरात्र में वो अपने कैबिनेट का विस्तार कर सकती है… हालांकि, अब तक इस पर ठोस बयान नहीं आया है. ओम प्रकाश राजभर के भाजपा से जुड़ने के बाद से ही उन्हें मंत्री बनाने के कयासों का दौर जारी है… माना जा रहा है कि लोकसभा चुनाव की सुगबुगाहट से पहले योगी सरकार अपने मंत्रिमंडल में कुछ फेरबदल कर सकती है… योगी मंत्रिमंडल में क्या राजभर शामिल होंगे, इस पर सवाल उठने लगा है… घोसी उपचुनाव में हार के बाद राजभर और चौहान दोनों निशाने पर थे. हालांकि, बीजेपी नेतृत्व से बातचीत के दौरान राजभर लगातार मंत्री बनाए जाने का दावा कर रहे थे… और अब एक और दावा कर रहे हैं… बिहार में 40 में से 40 सीटों पर लोकसभा चुनाव लड़ने का ऐलान