Site icon UP News | Uttar Pradesh Latest News । उत्तर प्रदेश समाचार

महिला दिवस पर अखिलेश यादव का संकल्प, ‘नारी के मान-सम्मान की करेंगे रक्षा’

‘अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस’ पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने यूपी के लोगों को शुभकामनाएं दी है । अखिलेश ने ट्विट करते हुए लिखा कि

सशक्त एवं सबल नारी किसी भी देश की संस्कृति एवं सभ्यता के समृद्ध होने का मानक होती है. आइये नारी के मान-सम्मान एवं गरिमा की रक्षा के लिए नव संकल्प लें!

अखिलेश यादव, अध्यक्ष, सपा

इस मौके पर बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने कहा कि

सभी देशों में लगभग आधी आबादी रखने वाली बहन/बेटी/ महिलायें अपने भारत देश में भी शोषित-पीड़ित समाज है । आज अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर इन्हें जीवन के हर क्षेत्र में सुरक्षा, न्याय, सम्मान व अवसर देने के लिए ठोस प्रण लेकर काम करने की जरूरत है। इसके बिना देश/समाज का विकास अधूरा है ।

मायावती, अध्यक्ष, बसपा


इससे पहले सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्विट करते हुए लिखा कि आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस है और हमारा मंत्र है महिला स्वस्थ, तो परिवार स्वस्थ ।आज होने वाला आरोग्य मेला हमारी मातृशक्ति के सम्मान, अधिकार, समानता एवं सशक्तिकरण को समर्पित है । उन्होंने आगे लिखा कि आपकी सरकार 8 मार्च को जन्म लेने वाली बालिकाओं को उपहार व माँ को पोषण युक्त आहार भी उपलब्ध कराएगी।


इसी कड़ी में महिला दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, अतंरराष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामनाएं। हम अपनी नारी शक्ति की भावना और उपलब्धियों को सलाम करते हैं । जैसा कि मैंने कुछ दिनों पहले कहा था, मैं अब सोशल मीडिया अकाउंट छोड़ रहा हूं । आज पूरे दिन 7 महिलाएं अपने जीवन के बारे में आपसे बातें साझा करेंगी और संभवत: वह मेरे सोशल मीडिया अकाउंट्स के जरिए आपसे बातचीत भी करेंगी

Exit mobile version