• पाकिस्तान के स्क्वैश खिलाड़ी आजम खान की मौत
  • पिछले सप्ताह में कोविड- 19 टेस्ट आया था पॉजिटिव
  • कोरोना वायरस के चलते लंदन में हुआ इस महान खिलाड़ी का निधन

कोरोना दुनियाभर में अपना आतंक मचा रहा है ।अबतक कईयों को निशाना बनाने में कामयाब हुआ है । कोरोना की वजह से अबतक हजारों लोगों की मौत हो चुकी है जबकि लाखों लोग संक्रमित हुए हैं । इसी फेहरिस्त में पाकिस्तान के दिग्गज स्क्वैश खिलाड़ी रहे आजम खान की लंदन में कोरोना वायरस से मौत हो गई ।

फाइल

साल 1959 से 1961 के बीच लगातार ब्रिटिश ओपन का खिताब जीतने वाले आजम का पिछले सप्ताह ही कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव आया था। शनिवार को लंदन के ईलिंग अस्पताल में उनका निधन हो गया। वह 95 साल के थे। महान खिलाड़ी रहे हाशिम खान के छोटे भाई आजम को दुनिया के सर्वश्रेष्ठ स्क्वैश खिलाड़ियों में गिना जाता था। उन्होंने 1962 में चोट और अपने 14 वर्षीय बेटे की दुखद मौत के कारण खेलना छोड़ दिया था।

पाकिस्तान में पेशावर के बाहर एक छोटे से गांव नवाकिले में जन्में आजम ब्रिटेन में 1956 में बस गए थे। नवाकिले गांव उनके भाइयों जहांगीर और जनशेर खान जैसे महान स्क्वैश चैंपियनों के लिए भी जाना जाता है। उन्होंने 1962 में पहली बार सबसे अहम हार्डबॉल टूर्नमेंट यूएस ओपन भी जीता था।