Site icon UP News | Uttar Pradesh Latest News । उत्तर प्रदेश समाचार

यूपी में ‘कोरोना गांव’, इस गांव का नाम सुनते ही लोगों में फैल जाता खौफ

कोरोना वायरस का खौफ पूरी दुनिया में जारी है । इस घातक वायरस ने हजारों लोगों को अपना निवाला बना लिया और उतने ही लोगों को अपना शिकार बनाने के लिए तैयार है । तो मानकर चलिए कोरोना मोस्ट वॉन्टेड आंतकी है जिसके खात्मे की कोशिशों में 180 से ज्यादा देश जुटा हुआ है । उसमे भारत भी शामिल है ।

कोरोना गांव

अब इस कोरोना की वजह से यूपी के सीतापुर के एक गांव के लोगों को भी तिरस्कार का सामना करना पड़ रहा है । इस गांव के लोग को देखते ही दूसरी जगहों के लोग उनसे दूरियां बनाने लगते हैं । अब ऐसे में सवाल उठता है ऐसा क्यों ? तो पूरा माजरा ये है ।

कोरोना गांव

दरअसल सीतापुर के इस गांव के लोगों को इसलिए भेदभाव का सामना करना पड़ता है क्योंकि गांव का नाम भी कोरोना ही है। कोरोना के एक ग्रामीणकहना हैं कि जब वो किसी को बताते हैं कि हम कोरोना गांव के रहने वाले हैं तो उनसे लोग भेदभाव करते हैं। वो ये नहीं समझते हैं कि यह एक गांव का नाम है न कि किसी कोरोना संक्रमित व्यक्ति का।

कोरोना वायरस के कारण जिले में गांव का नाम चर्चा में रहता है। जिसके कारण ग्रामीणों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। कोरोना गांव नैमिषारण्य की 84 कोसीय परिक्रमा मार्ग पर पड़ता है।

Exit mobile version