अखिलेश से पल्लवी क्यों हुई नारा ?… पल्लवी ने अब जो वजह बताई उसे सुनेंगे तो यही कहेंगे बस यही वजह थी !
अखिलेश के रामगोपाल ने पल्लवी को दी थी ‘चेतावनी’… पल्लवी ने मुलायम का जिक्र कर चाचा पर किया वार !
अखिलेश ने जब पल्लवी के उग्र तेवर को भांपा… जब पल्लवी को खुद के साथ धोखा ना करने की दी नसीहत… तो पल्लवी ने आगबबूला होकर दे दिया बड़ा बयान
राजनीति एक अलग ही तरह की दुनिया है… अब देखिए ना पल्लवी पटेल जिस मोदी-शाह से लेकर योगी पर गरजती रही… अखिलेश का साथ देती रही… अब अखिलेश पर ही अपनी आग बरसा रही है… 14 फरवरी को अपना दल कमेरावादी की पल्लवी पटेल ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की राजनीति के खिलाफ बात कही… कहने लगी… राज्यसभा चुनाव की उम्मीदवारी में पीडीए के नारे के खिलाफ अखिलेश चले गए… इसलिए अब राज्यसभा चुनाव में वोट नहीं करेंगी… 14 फरवरी को ही अखिलेश ने प्रेम से और उनके चाचा रामगोपाल ने पल्लवी की भाषा में ही उन्हें रास्ते पर लाने का प्रयास किया…लगा सब ठीक हो जाएगा… लेकिन जैसे ही 15 फरवरी का दिन आया… अपना दल कमेरावादी की नेता पल्लवी पटेल के तेवर अखिलेश के लिए और तल्ख हो गए… रामगोपाल पर तो आगबबूला नजर आयी… और जो पल्लवी अबतक पीडीए के नाम पर अखिलेश को घेर रही थी… अब अखिलेश को घेरने का अपना असल मकसद बताने लगी… पल्लवी पटेल के इस नए बयान को सुनेंगे तो यही कहेंगे… पल्लवी पटेल तो अपनी राजनीतिक टशन से अखिलेश को टेंशन दे रही है…PDA नहीं पल्लवी के दिलो दिमाग में कुछ और है… जिसके कारण अखिलेश के खिलाफ पल्लवी चल पड़ी है… अखिलेश ने शायद इसे जान लिया… इसलिए अखिलेश कह रहे हैं… खुद को पल्लवी पटेल को धोखा नहीं देना चाहिए|
अब अखिलेश ने कहा पल्लवी को खुद को धोखा नहीं देना चाहिए… पल्लवी ने जैसे ही ये बात सुनी वो कहने लगी… ऐसा लगा अखिलेश को सीधे तौर पर चुनौती देने लगी…
मैं पल्लवी पटेल हूं… हमारे खून में चाल-धोखा-छलावा नहीं होता है… अखिलेश को इन सब शब्दों से बचना चाहिए
अखिलेश से पल्लवी पटेल रुष्ट हुई तो अखिलेश के चाचा रामगोपाल यादव के उस बयान से भी पल्लवी घनघोर आगबबूला हो गई… जिसमें रामगोपाल ने कहा था… अगर पल्लवी पटेल राज्यसभा चुनाव के दौरान वोट नहीं देंगी… तो उनकी सदस्यता चली जाएगी… अब ये बात पल्लवी पटेल ने जैसे ही सुनी वैसे उन्होने कहा…
उनके बारे में क्या कहना. उनके बारे में तो मुलायम सिंह बहुत कुछ कह कर चले
दरअसल, राज्यसभा चुनाव के लिए सपा ने बॉलीवुड अभिनेत्री जया बच्चन, पूर्व सांसद रामजी लाल सुमन और पूर्व आईएएस अधिकारी आलोक रंजन को अपना उम्मीदवार घोषित किया है और तीनों ने अपना नामांकन भी दाखिल कर दिया है… पल्लवी का आरोप है कि सपा चीफ अखिलेश पीडीए का नारा देते हैं, लेकिन उसे फॉलो नहीं करते… इस बीच पल्लवी पटेल ने अखिलेश यादव को लेकर सनसनीखेज बयान दिया… पल्लवी पटेल ने कहा…
मैं राज्यसभा चुनाव को लेकर अखिलेश से मिलना चाहती थी, लेकिन उनकी व्यस्तता इतनी ज्यादा थी कि मिलने का समय ही नहीं मिला… अगर मैं अपनी मां के लिए राज्यसभा सीट मांग भी रही थी, तो इसमें गलत क्या था. वह तो पीडीए का हिस्सा हैं
आखिरकार अपनी नाराजगी की असल वजह पल्लवी पटेल ने बता ही दी… अपनी कृष्णा पटेल के लिए राज्यसभा सीट मांग रही थी… ये बात पल्लवी पटेल ने आखिरकार कबूल कर ही ली… पल्लवी पटेल की ओर से ये ऐसा कबूलनामा है… जिससे ये साबित होता… कि राजनीति में रिश्तों का आधार प्रॉफिट और लॉस होता है… लाभ हुआ तो नेता आपके लिए कुछ भी कर सकते है… अगर नुकसान हुआ तो आपके किए सारे कार्यों को वो भूल जाएंगे… आप पर वार करने के लिए तैयार हो जाएंगे… पल्लवी पटेल के लिए शायद पीडीए का मतलब सिर्फ उनकी मां पल्लवी पटेल है… पल्लवी के बयानों से ऐसा लगता है…