Site icon UP News | Uttar Pradesh Latest News । उत्तर प्रदेश समाचार

अलीगढ़ में हालात बेकाबू, उपद्रवियों ने आठ गाड़ियों को फूंका, एडीजी बोले- छात्रों को भड़काया जा रहा


  • मथुरा में छात्रों की पुलिस के साथ भिड़ंत
  • आजमगढ़ में भी छात्रों का प्रदर्शन

अलीगढ़ में हालात बेकाबू, सरकारी संपत्ति को आग के हवाले कर रहे उपद्रवी

अलीगढ़ में हालात बेकाबू होते जा रहे हैं। उपद्रवी सरकारी संपत्ति को आग के हवाले करने पर आमादा है। आठ बसों में आग लगाने के बाद अब जट्टारी चौकी को आग के हवाले कर दिया है।

उपद्रवियों ने आठ गाड़ियों में लगाई आग

अलीगढ़ में प्रदर्शन के दौरान उपद्रवियों ने अब तक आठ गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया है। डीएम, एसपी समेत अन्य अधिकारी भी मौके पर हैं। प्रदर्शन कर रहे युवा टप्पल से जट्टारी पहुंचे हैं। यहां जबरन बाजार बंद करा दी। इसके साथ ही आगजनी भी की।

प्रदर्शनकारियों ने पीएसी कर्मी को घेरकर पीटा

अलीगढ़ टप्पल इलाके के यमुना एक्सप्रेस-वे इंटरचेंज पर अग्निपथ योजना के विरोध में प्रदर्शन कर रहे प्रदर्शनकारियों ने पीएसी कर्मी को घेरकर पीटा। साथ ही अलीगढ़ के भाजपा सांसद सतीश गौतम की शिला पट्टिका तोड़ दी।

गुरुग्राम में धारा 144 लागू, हाई अलर्ट पर पुलिस

अग्निपथ योजना के विरोध में हो रहे प्रदर्शन को देखते हुए एहतियात के तौर पर गुरुग्राम जिले में धारा 144 लागू कर दी गई है। अधिकारियों ने बताया कि पुलिस हाई अलर्ट पर है।

ग्रेटर नोएडा:

यमुना एक्सप्रेस-वे पर भीषण जाम लगा हुआ है। पुलिस के आला अधिकारी छात्रों को समझाने में लगे हुए हैं। एक्सप्रेस-वे के जीरो पॉइंट पर वाहनों को रोका गया है। नोएडा एक्सप्रेस-वे पर भी भीषण जाम लगा है।

टप्पल में यमुना एक्सप्रेस वे इंटरचेंज पर हालात हुए असामान्य

पुलिस को उपद्रवियों ने खदेड़ा है। चार बसों को उपद्रवियों ने आग के हवाले कर दिया था। हरियाणा रोडवेज की बस में भी तोड़फोड़ की थी। पुलिस अधिकारियों सहित थाना पुलिस की गाड़ियों में भी आतताइयों ने हमला बोला था। एएसपी मौके पर पहुंच रहे हैं, इस बीच टप्पल में हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं।

दिल्ली: आईटीओ मेट्रो स्टेशन के सभी गेट बंद

दिल्ली में प्रदर्शन के कारण खराब हुए माहौल को देखते हुए एहतियातन दिल्ली गेट, जामा मस्जिद और आईटीओ मेट्रो स्टेशन के सभी गेट बंद कर दिए गए हैं। दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने इसकी जानकारी दी है। छात्र-युवा संघर्ष समिति अग्निपथ योजना का विरोध कर रही है। प्रदर्शनकारियों ने मांग की कि इस योजना को वापस लिया जाए।

अलीगढ़: अबतक चार गाड़ियां आग के हवाले

अलीगढ़ में यमुना एक्सप्रेस वे पर कई गाड़ियों में तोड़फोड़ करते हुए दो रोडवेज की गाड़ियों में आग लगा दी गई एक गाड़ी को पुलिस ने बचा लिया दूसरी जलकर राख हो गई। उपद्रवियों ने अबतक कुल चार गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया है। पुलिस के लाठीचार्ज के बाद नाराज छात्रों ने पुलिस पर पथराव कर दिया है। पथराव में कई पुलिसकर्मी चोटिल हुए हैं। हालात काबू से बाहर हो गए हैं।

अलीगढ़ में भी विरोध जारी

अलीगढ़ में अग्निपथ योजना के तहत सेना भर्ती प्रक्रिया की घोषणा के विरोध में दूसरे दिन भी प्रदर्शन हुआ। थाना टप्पल क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेसवे पर अभ्यर्थियों ने जाम लगाकर प्रदर्शन किया। पुलिस फोर्स मौके पर प्रदर्शनकारियों को समझाने बुझाने में जुटी हई है।

हल्द्वानी: पुलिस के लाठीचार्ज से बचने के लिए नहर में कूदे युवा

उत्तराखंड के हल्द्वानी में अग्निपथ योजना के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे युवकों पर पुलिस ने लाठियां भांजनी शुरू की तो भगदड़ मच गई। इस बीच लाठीचार्ज से बचने के लिए कई युवक नहर में कूद गए। हल्द्वानी के साथ ही टनकपुर में भी युवाओं ने प्रदर्शन शुरू कर दिया। 
 

दिल्ली के आईटीओ में भी प्रदर्शन

दिल्ली के आईटीओ में युवाओं ने अग्नीपथ योजना के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया। इस दौरान करीब 25 प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया गया है।

Exit mobile version