Site icon UP News | Uttar Pradesh Latest News । उत्तर प्रदेश समाचार

नोएडा में इंडोनेशिया से लौटा शख्स संक्रमित, कोरोना वायरस से संबंधित ये चौथा मामला

नोएडा में कोरोना वायरस का एक और मामला सामने आया है। दरअसल इस केस में पति और पत्नी इंडोनेशिया घूमने गए थे। चार दिन पहले दोनों लौटे हैं। पति में लक्षण दिखे थे, इसके बाद जांच में रिपोर्ट पॉजिटिव मिली। उसे गवर्नमेंट इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस यानि जिम्स ग्रेटर नोएडा में भर्ती कराया गया। पत्नी की जांच रिपोर्ट आनी बाकी है।नोएडा में इस केस को मिलाकर अब तक कुल चार मामले हो चुके हैं । नोएडा में करीब 200 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं।

आपको बता दे इससे पहले नोएडा में कोरोना के दो संक्रमित केस सामने आए थे। दोनों दो अलग-अलग सोसायटीज में रह रहे थे। ये दो मरीज सेक्टर 100 की लोटस बुलेवर्ड स्पेशिया और सेक्टर 78 की हाइड पार्क सोसायटी में मिले थे। लोटस स्पेशिया में रहने वाली युवती कुछ दिन पहले फ्रांस से लौटी थी। हाइड पार्क में रहने वाला युवक फेज 2 की एक निजी कंपनी में काम करता है। यह वही कंपनी है, जिसमें एक व्यक्ति में कोरोना वायरस की पुष्टि हो चुकी है। इसके बाद कंपनी को 14 दिन के लिए बंद कर दिया गया था।

लोटस स्पेशिया में रहने वाली युवती में कोरोना के लक्षण दिखने के बाद 4 दिन पहले कासना में मौजूद जिम्स में आइसोलेट किया गया था। इनका सैंपल लेने के बाद छोड़ दिया गया था। मंगलवार सुबह आई रिपोर्ट में उनमें कोरोना की पुष्टि हुई। हाइड पार्क सोसायटी में रहने वाला युवक फेज 2 की कंपनी में काम करता है। पिछले दिनों वहां एक कोरोना का मरीज मिला था तो कंपनी बंद करने के बाद 4 कर्मचारियों के सैंपल लिए गए थे। 3 कर्मचारियों की रिपोर्ट में कोरोना की पुष्टि नहीं हुई, लेकिन चौथे की रिपोर्ट में मंगलवार को कोरोना की पुष्टि हुई। दोनों मरीजों को दोबारा जिम्स में भर्ती कराकर आइसोलेट किया जा रहा है।

Exit mobile version