Site icon UP News | Uttar Pradesh Latest News । उत्तर प्रदेश समाचार

पेट्रोल पंप पर गाली-गालौज करते भाजपा विधायक का वीडियो वायरल

कन्नौज : सत्ताधारी पार्टी बीजेपी में तिर्वा से विधायक कैलाश राजपूत का एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें वह रात के समय एक पेट्रोल पंप पर गाली-गलौज करते नज़र आ रहे हैं। यही नहीं वह वहां मौजूद कर्मचारियों को पम्प बन्द कराने की धमकी भी दे रहे हैं। इस दौरान विधायक के समर्थकों ने पेट्रोल पम्प पर तोड़फोड़ भी की। जिससे वहां मौजूद पेट्रोल पंप कर्मचारी सहमे से नजर आए। जब इस मामले में विधायक का पक्ष जाना गया तो उन्होंने बताया कि रात के समय कानपुर से अपने घर जाते वक्त वह तिर्वा के पेट्रोल पंप पर रुके थे। लेकिन मशीन चलने के बावजूद गाड़ी में डीजल बिल्कुल भी नहीं पहुंचा। जब इस बारे में पम्प पर मौजूद कर्मचारी से बात की तो वह गाली देने लगा। जिसके जवाब में गुस्से में आकर मेरे भी मुंह से कुछ निकल गया होगा। हालांकि भाजपा विधायक अपनी गलती मानने को राजी नहीं हुए। भाजपा विधायक कैलाश राजपूत ने पंप कर्मचारियों पर घटतौली का भी आरोप लगाया। बहरहाल विधायक जी अपनी गलती स्वीकार करें या न करें उनका ये वायरल वीडियो खुद बता रहा है कि उन्होंने पेट्रोल पंप पर क्या गुल खिलाया है।

https://up.news/wp-content/uploads/2020/06/VIDEO-2020-06-25-17-52-58.mp4

Exit mobile version