Site icon UP News | Uttar Pradesh Latest News । उत्तर प्रदेश समाचार

PM Modi और CM Yogi के बीच कैसा है रिश्ता? Akhilesh ने सदन में उसपर से उठा दिया पर्दा

PM Modi और CM Yogi के बीच कैसा है रिश्ता ? अखिलेश ने सदन में उसपर से उठा दिया पर्दा, तो योगी सोच में पड़ गए ?

PM Modi और CM Yogi के बीच  कैसा है रिश्ता? Akhilesh ने सदन में उसपर से उठा दिया पर्दा | The Rajneeti

PM मोदी- CM योगी के बीच कैसा है सियासी रिश्ता… अखिलेश ने पूरा डिकोड कर दिया
PM मोदी और CM योगी के बीच गहरी खाई?… सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने खोला राज!
सदन में अखिलेश यादव ने अपनी सियासी पड़ताल से किया खुलासा… CM योगी भी सोच में पड़ गए !

यूपी की सियासी गलियारे में अक्सर इस बात की चर्चा होती है… मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने शासन को अपने तरीके से चला नहीं पाते… जैसा हो चाहते हैं… वैसा कर नहीं पाते हैं… जैसा इमेज जनता के बीच दिखाना चाहते हैं… वैसा दिखा नहीं पाते हैं…. क्योंकि दिल्ली में बैठे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी के चाणक्य अमित शाह ऐसा नहीं चाहते हैं… ऐसी अटकले अक्सर आती रहती है… कभी चर्चा होती है… अफसरशाही से फलां व्यक्ति तो योगी की साख को रोकने के लिए पीएम मोदी ने भेजा है… योगी जैसा अफसर अपने साथ रखना चाहते हैं… वैसे अफसरों को उनसे दूर कर दिया जाता है… योगी पर निगारानी के लिए अफसरशाही में बहुत से ऐसे आईएएस और IPS हैं… जिन्हें पीएम मोदी के रिकमेंड पर ही भेजा गया है… इसलिए ये सीएम योगी की सुनते नहीं…. सियासी गलियारे में कभी ये भी चर्चा होती है… CM योगी भी अपने ही करने पर तुले हैं… अपने ही अंदाज में शासन करने का हठ पाले हैं… ये सब चर्चा होती रहती है…. यूपी विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सदन की चर्चा में हिस्सा लेते पीएम मोदी-सीएम योगी के मौजूदा रिश्ता कैसा है… उसे डिकोड किया है… सपा यादव इसका खुलासा उस वक्त किया… जब विधानसभा में योगी उनके सामने बैठे थे… राष्ट्रपति के अभिभाषण पर उनके भाषण को सुन रहे हैं… विधानसभा में जब अखिलेश भाषण दे रहे थे… उस वक्त योगी के खास मंत्री- विधायक और पीएम मोदी के पसंदीदा मंत्री-विधायक मौजूद थे… तभी पीएम मोदी-सीएम योगी का रिश्ता कैसा है उस पर से पर्दा उठाते हुए एक पुरानी बात का जिक्र किया… जब प्रधानमंत्री ने 2022 विधानसभा चुनाव के दौरान सीएम योगी को अन्ना पशुओं से यूपी को निजात दिलाने का आवाहन किया… लेकिन अभी स्थिति क्या है… सब जानते हैं… अखिलेश ने इन्ही अन्ना पशुओं का कनेक्शन कर ये कह दिया… मोदी-योगी के रिश्तों में दरार है….

अखिलेश ने इशारों-इशारों में हमला बोलते हुए कहा कि उन्हें लगता है कि दिल्ली और लखनऊ के तालमेल में कुछ गड़बड़ हो रहा है… अगर दिल्ली वाले कह देंगे तो लखनऊ वाले नहीं करेंगे…. अगर लखनऊ वाले कुछ लेकर जाएंगे तो दिल्ली वाले नहीं करेंगे….सियासी गलियारों में ऐसी चर्चा है कि यहां अखिलेश दिल्ली को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जबकि लखनऊ को सीएम योगी के नाम से संबोधित कर रहे थे….

Exit mobile version