Site icon UP News | Uttar Pradesh Latest News । उत्तर प्रदेश समाचार

PM Modi पर Odisha के CM Naveen Patnaik की बड़ी भविष्यवाणी

ओडिसा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने पीएम मोदी के लिए भविष्यवाणी की… विपक्ष सुनेगा तो सकते में रह जाएगा
विपक्ष की ओर से दावा… 2024 में मोदी की सरकार जानेवाली है… लेकिन तभी नवीन ने वही बात कही… जो कभी 2019 विधानसभा से पहले मुलायम ने कहा था
मुलायम ने 2024 में मोदी को फिर से पीएम बनने का आशीर्वाद दिया था… अब ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक उनसे बढ़कर कह दी बड़ी बात

PM Modi  पर Odisha के CM Naveen Patnaik की बड़ी भविष्यवाणी | The Rajneeti



अभी अभी कुछ दिन पहले की बात है… जब बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ओडीशा के मुख्यमंत्री से मुलाकात की थी… तब उनके साथ उनके खास ललन सिंह और संजय भी दिख गए…. लेकिन उस वक्त ओडीसा से मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने नीतीश को एक तरफ ले गए… दूसरी तरफ वो खाने के मेज पर नीतीश को लेकर चले गए…. तब पता चल गया था… नवीन पटनायक के दिल में क्या है… संकेत मिल गए… अब नवीन पटनायक ने पीएम मोदी के लिए एक ऐसी भविष्यवाणी की…. जो ठीक 2019 लोकसभा चुनाव से पहले सपा संस्थापक मुलायम सिंह ने किया था… तब मुलायम लोकसभा में पीएम मोदी को आशीर्वाद दिया था… प्रधानमंत्री बनने का आशीर्वाद….

अब 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले नवीन पटनायक ने कुछ ऐसा ही कहा है…. पूरा माजरा क्या है… चलिए उससे बताते हैं… नवीन पटनायक ने पीएम मोदी को लेकर क्या भविष्यवाणी की है… उससे वाकिफ कराते हैं…. दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल तरीके से हरी झंडी दिखाकर ओडिशा की पहली वंदे भारत ट्रेन को रवाना किया… तस्वीरें आईं, सोशल मीडिया पर जिक्र हुआ लेकिन कुछ देर बाद राज्य के सीएम नवीन पटनायक चर्चा के केंद्र में आ गए… जी हां, ओडिशा के मुख्यमंत्री ने इशारा ही कुछ ऐसा किया था, जिसकी पूरे देश में चर्चा होने लगी… उन्होंने इशारों में ही 18 मई को 2024 लोकसभा चुनाव के नतीजों की भविष्यवाणी कर दी… एक विपक्षी पार्टी के नेता की तरफ से इस तरह की बात सामने आई तो वीडियो वायरल होना ही था… नवीन बाबू और भाजपा के रिश्ते की भी बातें होने लगीं… कुछ लोगों ने 2024 में विपक्षी एकजुटता में सेंध लगने की बात कह दी… नवीन पटनायक की ये बात कांग्रेस समेत प्रमुख विपक्षी दलों को चुभ सकती है…
बीजेपी के नेताओं ने पिछले लोकसभा चुनाव में ‘आएंगे तो मोदी ही’ का नारा खूब उछाला था… इस बार नवीन पटनायक अभी से ये संकेत देने लगे हैं… मौका था पुरी-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस को रवाना करने का… नवीन पटनायक ने पीएम मोदी से पुरी-राउरकेला और भुवनेश्वर-हैदराबाद के बीच ऐसी दो ट्रेनें चलाने की अपील की… दिल्ली में बैठे पीएम मोदी उन्हें बड़े ध्यान से लाइव सुन रहे थे… पटनायक ने बताया कि हाल में उन्होंने प्रधानमंत्री से मिलकर पुरी में प्रस्तावित श्री जगन्नाथ अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर विस्तृत चर्चा की है। इसके बाद उन्होंने कहा

मुझे उम्मीद है कि प्रधानमंत्री के सहयोग और समर्थन से यह हवाई अड्डा 3-4 साल के भीतर तैयार हो जाएगा और माननीय प्रधानमंत्री इसे राष्ट्र को समर्पित करने के लिए ‘श्रीक्षेत्र’ आएंगे
बस फिर क्या था, यह बात सियासी गलियारों में तूफान बनकर उड़ गई…यह बयान बीजेपी के खिलाफ विपक्ष को एकजुट करने की कोशिशों के लिए बड़ा झटका है… कांग्रेस, जेडीयू, TMC जैसी पार्टियां ऐंटी-बीजेपी मोर्चा बनाने में जुटी हैं… नवीन पटनायक का बयान इसलिए भी अहम हो जाता है क्योंकि कर्नाटक में कांग्रेस की जीत के बाद से विपक्षी दल जोश में हैं…

Exit mobile version