Site icon UP News | Uttar Pradesh Latest News । उत्तर प्रदेश समाचार

पुलिस और ग्रामीणों में ओवर रेटिंग को लेकर झड़प,इंस्पेक्टर का हाथ टूटा

पीलीभीत में इंस्पेक्टर और ग्रामीणों के बीच ओवर रेटिंग को लेकर झड़प का मामला सामने आया है वहीं ग्रामीणों और इंस्पेक्टर के बीच हुई झड़प में बरखेड़ा इंस्पेक्टर गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिनको स्थानीय पुलिस ने इलाज के लिए जिला अस्पताल भर्ती कराया है।

मामला पीलीभीत के बरखेड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव केशवपुर का है जहां लॉक डाउन  का उल्लंघन करते हुए ग्रामीणों द्वारा दुकान खोलकर ओवर रेटिंग करने की सूचना स्थानीय पुलिस को मिली थी। सूचना मिलने पर करोड़ चौकी पुलिस मौके पर पहुंची थी जहां ग्रामीणों ने करोड़ चौकी पुलिस से अभद्रता की। वमामले की सूचना मिलने पर बरखेड़ा इंस्पेक्टर उमेश कुमार सोलंकी खुद मौके पर पहुंच गए और मोर्चा संभालने की कोशिश करने लगे। जिसके बाद शराब के नशे में धुत दुकानदार व उसके परिवार जनों ने इंस्पेक्टर के साथ मारपीट की और इंस्पेक्टर को गंभीर रूप से घायल कर दिया, इस पूरी घटना के दौरान इंस्पेक्टर उमेश कुमार सोलंकी का हाथ भी टूट गया, जिसके बाद बरखेड़ा थाना पुलिस ने इलाज के लिए इंस्पेक्टर उमेश सोलंकी को जिला अस्पताल भर्ती कराया है।

Exit mobile version