Site icon UP News | Uttar Pradesh Latest News । उत्तर प्रदेश समाचार

Pratapgarh से BJP MP Sangal Lal Gupta का कार्यकर्ताओं से ‘तनातनी

Pratapgarh से BJP MP Sangal Lal Gupta का कार्यकर्ताओं से ‘तनातनी’… कार्यकर्ता नहीं Modi के ‘संगम’ को ‘देवी’ पर भरोसा…

Pratapgarh से BJP MP Sangal Lal Gupta का कार्यकर्ताओं से 'तनातनी' | The Rajneeti

प्रतापगढ़ में बीजेपी कार्यकर्ताओं की ललकार… बीजेपी सांसद संगमलाल गुप्ता पर प्रहार !
फोन पर संगम लाल गुप्ता को सीधी धमकी… 2024 अब आपको देखेंगे !
बीजेपी सांसद ने भी कह दिया… अपना कोई कुछ बिगाड़ नहीं सकता… ‘देवी’ तो अपनी साथ है…

यूपी में निकाय चुनाव की सरगर्मियां तेज है… ये चुनाव पार्टियों के लिए जरूरी तो है… लेकिन पार्टियों से ज्यादा नेताओं की आन की लड़ाई है… नेताओ और कार्यकर्ताओं के बीच की लड़ाई हो गई है… विरोधी तो विरोधी अपने भी अपने से भिड़ रहाए… प्रतापगढ़ में ऐसी ही आन की लड़ाई सामने आई… जिसमें बीजेपी सांसद संगम लाल गुप्ता के लिए उनके माथे पसीना निकालने जैसा रहा है… ये हम यूं नहीं कह रहे हैं… एक ऑडियो वायरल हुआ है… जिसमें संगम लाल गुप्ता सफाई पर सफाई दे रहे हैं…. फोन के एक तरफ संगम लाल गुप्ता है… तो दूसरी ओर बीजेपी कार्यकर्ता है…

दरअसल बीजेपी कार्यकर्ता को लगता है… कि संगम लाल गुप्ता ने प्रतापगढ़ के बीजेपी कार्यकर्ताओं के दिल की बात नहीं सुनी… सवर्ण समाज की संख्या जिस नगर निगम में ज्यादा वहां उनको टिकट ना दिलवाकर किसी पिछड़े समाज को टिकट दिलवा दिया… कहने के बावजूद भी संगम लाल गुप्ता ने वैसा नहीं किया… जिसका गुस्सा वो फोन पर बीजेपी सांसद पर निकाल रहे हैं…बीजेपी कार्यकर्ता मनमुताबिक निकाय चुनाव में उम्मीदवार नहीं उतारने पर जब 2024 में देख लेने की धमकी दी… कहा दिया… 2024 के लोकसभा चुनाव में भुगतना पड़ेगा खामियाजा..प्रताड़ना पर आपका करेंगे विरोध…बीजेपी सांसद संगम लाल गुप्ता ने भी ताव से कहा…ये मत बताओ दो हजार चौबीस क्या होगा.. हम रहें कि न रहें…तो क्या देखोगे… वो यही कहने से नहीं चुके… कह दिया… ऐसा है पंडित जी…मेरा देखने वाली देवी हैं… वही अपना तो बेड़ा पार करेगी…माना जा रहा है… कि इस ऑडियो में आरोप लगाया गया है… कि रानीगंज में सांसद संगम लाल गुप्ता ने सर्वण जाति विशेष और योग्य दावेदारों को टिकट नहीं दिया… अपने करीबी को टिकट दे दिया…

Exit mobile version