Site icon UP News | Uttar Pradesh Latest News । उत्तर प्रदेश समाचार

प्रतापगढ़ : सपा जिलाध्यक्ष छविनाथ यादव ने राजा भैया पर लगाया छवि धूमिल करने का आरोप

  • राजा भैया से ‘छवि’ परेशान क्यों ?
  • राजा भैया की छवि पर सपा के ‘छवि’ का अटैक
  • लड़की से बातचीत का ऑडियो वायरल होने पर आरोप
  • ‘मेरे खिलाफ राजा भैया रच रहे साजिश’

प्रतापगढ़ : सपा नेता छविनाथ के भाई दीपक यादव और उसकी प्रेमिका का ऑडियो वायरल होने के बाद यूपी में सियासत गरमा गई है । प्रतापगढ़ के सपा जिलाध्यक्ष छविनाथ यादव ने इसके लिए पूर्व कैबिनेट मंत्री राजा भैया पर संगीन इल्जाम लगाए हैं । उन्होंने कहा राजा भैया और उनके लोगों की ओर से उनकी छवि धूमिल करने की कोशिश की जा रही है । वहीं राजा भैया के पीआरओ का कहना है कि अपनी राजनीति को चमकाने के लिए छविनाथ राजा भैया के नाम का गलत इस्तेमाल कर रहे हैं।

यूपी की राजनीति में अपना अहम स्थान रखने वाले कुंडा के राजा, पूर्व कैबिनेट मंत्री राजा भैया पर एक संगीन इल्जाम लगा है… ये इल्जाम लगाने वाले और कोई नहीं… बल्कि उस पार्टी के नेता हैं… जिनकी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव के कभी राजा भैया खास हुआ करते थे… आज उसी सपा के निशाने पर राजा भैया हैं…. प्रतापगढ़ में सपा जिलाध्यक्ष छविनाथ यादव ने वीडियो जारी कर आरोप लगाया है कि राजा भैया उनके और उनके परिवार के खिलाफ साजिश रच रहे हैं |

https://up.news/wp-content/uploads/2020/03/WhatsApp-Video-2020-03-02-at-4.54.34-PM.mp4
छविनाथ यादव

सोशल मीडिया पर सपा जिलाध्यक्ष छविनाथ यादव के छोटे भाई दीपक यादव और और उसकी प्रेमिका का ऑडियो वायरल हुआ है… दरअसल दीपक पर उस लड़की ने आरोप लगाया है… कि उसने पांच साल से शादी का झांसा देकर उसका यौन उत्पीड़न किया है…जिसके बाद सपा जिलाध्यक्ष छविनाथ यादव ने बयान जारी किया कि राजा भैया और उनके लोग उनकी और उनके परिवार की छवि धूमिल करना चाह रहे हैं.. उन्होंने कहा कि अगर उनके भाई ने प्रेम किया है….वो उस लड़की से अपने भाई की शादी कराने को तैयार हैं…

Exit mobile version