Prayagraj में तीन कद्दावर नेता की सांसे अटकी… तीन में से एक से Atique Ahmed ने Umesh Pal की हत्या के बाद बात की !

प्रयागराज में तीन कद्दावर नेता में से एक की सांसे अटकी… सोच में हैं अब अपना क्या होगा ?
प्रयागराज में तीन कद्दावर नेताओं में से एक सोच रहा है… अब अपना क्या होगा… जल्द अपने नाम का कनेक्शन अतीक से हो जाएगा
प्रयागराज में तीन कद्दावर नेताओं मे एक माथे पर पसीना… सोच में हैं कही योगी मिट्टी में तो नहीं मिला देंगे…

प्रयागराज के रहने वाले तीन नेता ऐसे हैं… जिसमें किसका कनेक्शन बाहुबली अतीक अहमद से हैं… पुलिस उसे डिकोड करने में लगी है… डिकोड हो जाएगा… तो भेद खुल जाएगा… फिर उसके साथ क्या होगा… वो जानते हैं… क्योंकि बाबा ने माफिया और उसके समर्थकों को मिट्टी में मिलाने का प्रण लिया है… प्रयागराज के जरिए यूपी की राजनीतिक पटल पर राजनीति करने वाले इन तीन नेताओं में से कोई एक है… जिससे प्रयागराज में उमेशपाल की हत्या के बाद अतीक ने बात करने का प्रयास किया… एक आवाज गूंजी… वो अब यूपी पुलिस के लिए सबूत है… अगर उसे पुलिस ने डिकोड कर लिया… तो उस नेता की खैर नहीं… जाहिर सी बात प्रयागराज के रहने वाले ये तीन नेता परेशान हैं… सदमे हैं… सोच में हैं… तीनों को डर है… कही उनका नाम ना आ जाए… तीन में से दो तो इसलिए खौफजदा है… कही पुलिस जो सबूत मिला है… उसको डिकोड करने में गलती ना कर दें… जिससे जिनका अतीक से नाता हैं… वो बच जाए… और उन दोनों में से कोई एक फंस जाए…

ये हम क्यों कह रहे हैं… दरअसल यूपी के प्रयागराज में हुए उमेश पाल हत्याकांड को लेकर एसटीएफ ने बहुत बड़ा खुलासा किया है… बताया जा रहा है कि इस मामले में माफिया अतीक अहमद एक नेता के संपर्क में था… वहीं, अब एसटीएफ ने उस नेता को रडार पर लिया है… उमेश पाल हत्याकांड मामले में हुए एनकाउंटर को लेकर माफिया अतीक अहमद नेता से मदद की भीख मांग रहा था… इसको लेकर अतीक ने कई बार फेसटाइम पर उस नेता से संपर्क करने की कोशिश भी की… जब फेसटाइम पर बात नहीं हो पाई तो फिर अतीक ने नॉर्मल कॉल किया….

नॉर्मल कॉल पर नेता और माफिया अतीक की बातचीत हुई… इस पर अतीक ने कहा कि ‘फेसटाइम पर आपको पचासों कॉल की माननीय.. आप मेरा फोन क्यों नहीं उठा रहे.. बात काहे नहीं कर रहे हैं…. अतीक की आवाज सुनते ही उस नेता ने फोन काट दिया था… इस मामले पर एसटीएफ को प्रयागराज से जुड़े तीन नेताओं पर शक है…. एसटीएफ के मुताबिक, अतीक ने इन्हीं तीन प्रभावशाली नेताओं में से किसी एक को कॉल की थी….उमेश पाल हत्याकांड के मुख्य आरोपी अतीक अहमद पर अब केंद्रीय एजेंसियों अपना शिकंजा कस सकती हैं… इस मामले को लेकर ईडी अपनी जांच को तेज कर सकती है… उमेश पाल के शांति पाठ के दौरान केंद्रीय मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल ने बड़े संकेत दिए थे… उन्होंने कहा था कि केंद्रीय एजेंसियां भी मामले की जांच कर रही है और अतीक के खिलाफ ईडी के सक्रिय होने से जांच का दायरा काफी बढ़ सकता है… इससे अतीक और उसके परिवार की मुश्किलें भी बढ़ सकती हैं… इससे पहले ईडी की प्रयागराज यूनिट ने दो साल पहले अतीक के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत मामला दर्ज किया था… जिसमें ईडी ने अतीक की लगभग आठ करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की थी….

बहरहाल सबको अब इस बात का इंतजार… ये खुलासा हो… प्रयागराज के रहने वाले तीन प्रभावशाली नेताओं में वो कौन हैं… जिसे अतीक ने फेसटाइम से कॉल किया… कॉल नहीं उठाने पर नार्मल किया… जिसमें उन्होंने अतीक के जवाब को सुनकर फोन काट दिया… पुलिस का दावा है… वो जल्द ये पता लेगी… वो नेता कौन है… जिससे अतीक ने बात करनी चाहिए… लेकिन उस नेता ने उसकी बात को सुनकर उसे इग्नोर कर दिया… अब इग्नोर भी शायद इसलिए किया होगा… शायद उन्हें इसी बात का डर होगा… कि वो योगी की पुलिस के रडार पर आ जाएंगे… जो वो नेता नहीं चाहता था… अब वही हो गया है… वो पुलिस के राडर पर पूरी तरह से आ गया है… कहा जा रहा है… जल्द ही प्रयागराज के रहने वाले उनकी तीन प्रभावशाली नेताओं में से एक के नाम का खुलासा हो जाएगा..