Site icon UP News | Uttar Pradesh Latest News । उत्तर प्रदेश समाचार

Premchand Aggarwal के एक तमाचे की गूंज देवभूमि में गूंजी

एक तमाचे की गूंज देवभूमि में गूंजी… पूछने वाले पूछ रहे… धामी के ‘प्रेम’ आपने क्या कर दिया ?

Premchand Aggarwal के एक तमाचे की गूंज देवभूमि में गूंजी | Uttarakhand News

एक तमाचे की गूंज देवभूमि में गूंजी… पूछने वाले पूछ रहे… ‘प्रेम’ आपने क्या कर दिया ?
ठीक है आप कहेंगे… आपकी गलती नहीं… उन्होंने पहल की… आपने जवाब दिया… लेकिन ऐसा जवाब !
युवक को पहले लगा मंत्री को जोरदार तमाचा… फिर गनर ने की ताकत की नुमाइश… और फिर मंत्रीजी ने सोचा एक बार फिर हाथ साफ किया जाए!

गलती किसकी है… ये तो प्रेम जाने… वो युवक जाने जिनपर इन्होंने अपने हाथों से प्यार बरसाए… वो गनर जाने… वहां मौजूद चश्मदीद जाने… लेकिन तस्वीर में जो दिख रहा है… किसपर हाथ साफ किया जा रहा है… कौन हाथ साफ कर रहा है… उसे देख लग रहा है… माननीय को गुस्सा जरूरत से ज्यादा आ जाता है… जन प्रतिनिधि है… जनता के बीच में ऐसे, इस तरीके से अपना रूप दिखाएंगे… ऐसे दंड विधान की प्रक्रिया शुरू करेंगे… नेताओं से वो भी उनसे जिनकी सरकार है… उनके मंत्री से ऐसी उम्मीद तो किसी को नहीं होगी…

जीहां वीडियो में जो अपनी ताकत की नुमाइश करते दिख रहे हैं… वो पुष्कर सिंह धामी सरकार में शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल हैं… अब उनकी दबंगई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है… मंत्री अग्रवाल ऋषिकेश के शिवाजी नगर में बीच सड़क पर एक युवक की पिटाई करते दिखाई दे रहे हैं… उन्होंने बीच सड़क पर एक व्यक्ति को पीट दिया… घर के बाहर जाम लगने से मंत्री भड़क गए थे… उन्होंने इस मामले की जानकारी ली… इसके बाद खुद ही सड़क पर उतर कर मारपीट शुरू कर दी। इस मामले के सामने आने के बाद से उत्तराखंड में राजनीति घमासान शुरू हो गया है…

मंत्री साहब की दबंगई वाली वीरता की कहानी की नींव उस समस्या से निकली… जिससे हरिद्वार के लोगों को दो चार होना पड़ता है… हरिद्वार हाइवे पर जाम की समस्या लगातार गहरी होती जा रही है… इस समस्या ने लोगों को भारी परेशानी में डाल रखा है… हाइवे पर2 मई को भी जाम जैसी स्थिति बनी हुई थी… इसी दौरान शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल अपने घर वापस लौट रहे थे… इसी दौरान जाम में फंसा एक स्कूटर सवार मंत्री से भिड़ गया… या फिर मंत्रीजी भिड़ गए होंगे… कहा जा रहा है… स्कूटर सवार ने मंत्री के साथ गाली- गलौच शुरू कर दी… मंत्री के गार्ड ने उतर कर स्कूटर सवार से हाथापाई शुरू कर दी… इसके बाद मंत्री भी उतर कर उससे भिड़ गए…

अब मंत्री के इस प्रकार से एक व्यक्ति पर हाथ छोड़ने की घटना ने राजनीतिक हड़कंप मचा दिया है… मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल उत्तराखंड में वित्त मंत्री का कार्यभार भी देखते हैं… ऐसे में उनकी हाथापाई का वीडियो सामने के कुछ ही देर के भीतर वायरल होने लगा… अब तस्वीर में तो प्रेमचंद्र अग्रवाल और उनके गनर युवक की पिटाई करते दिख रहे हैं… लेकिन मंत्री के साथ अभद्रता करने के आरोप में पुलिस ने स्कूटर सवार को पकड़ा है… इस मामले में मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल ने कहा कि मेरी गाड़ी का सीसा नीचे था… इसी दौरान सुरेंद्र सिंह नेगी ने हमारे साथ गाली-गलौच शुरू कर दी… हमने कारण पूछा तो उसने मेरे कुर्ते की जेब फाड़ दी… मेरा पैसा और सामान पता नहीं कहीं गिर गया… इसी बीच हमारे सुरक्षाकर्मियों ने उतर कर उससे पूछताछ शुरू की… वह बदतमीजी कर रहा था… उन्होंने कहा कि सुरेंद्र सिंह नेगी ब्लैकमेलर टाइप का व्यक्ति है… अब मंत्री प्रेम अग्रवाल की ये अपनी सफाई है… लेकिन ये तस्वीरे तो कुछ और बोल रही है…

Exit mobile version