Site icon UP News | Uttar Pradesh Latest News । उत्तर प्रदेश समाचार

प्रियंका गांधी के निजी सचिव के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के निजी सचिव के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोप है कि प्रवासी मजदूरों के लिए बस के प्रबंधन के दौरान संदीप सिंह ने गलत सूचना दी। वहीं यूपी कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय लल्लू पर भी धोखाधड़ी की एफआईआर हुई है।

दअसल, योगी सरकार ने मंगलवार को आरोप लगाया कि कांग्रेस ने जिन बसों के सूची दी थी इसमें कुछ ऑटो, दो पहिया गाड़ियां भी शामिल थी। लखनऊ के हजरतगंज थाने में प्रियंका गांधी वाड्रा के निजी सचिव संदीप सिंह और यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के खिलाफ उत्तर प्रदेश पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। बता दें कि, यूपी सरकार ने आरोप लगाया कि राजस्थान कांग्रेस की ओर से बसों की जानकारी गलत दी गई है। राजस्थान सरकार ने जिन बसों के नंबर बताए हैं वो असल में मोटरसाइकिलों और कारों के नंबर हैं। वहीं राजस्थान सरकार ने इन आरोपों का खंडन किया है।

Exit mobile version