Site icon UP News | Uttar Pradesh Latest News । उत्तर प्रदेश समाचार

VIDEO: गुजरात के सूरत में घर भेजे जाने को लेकर प्रवासी मजदूरों का हंगामा, पुलिस का लाठीचार्ज

गुजरात के सूरत में तीसरी बार घर जाने की मांग को लेकर प्रवासी मजदूर सड़कों पर आ गए । अपनी इसी मांग को लेकर कडोदरा इलाके में हजारों प्रवासी मजदूरों ने जमकर हंगामा काटा और गाड़ियों में तोड़फोड़ भी की है । वहीं स्थिति को संभालने के लिए पुलिस ने मजदूरों पर लाठीचार्ज भी किया ।

https://up.news/wp-content/uploads/2020/05/WhatsApp-Video-2020-05-04-at-4.04.23-PM.mp4

जानकारी के मुताबिक, कडोदरा इलाके में रहने वाले मजदूर कई दिनों से घर जाने की मांग कर रहे हैं, लेकिन प्रशासन की ओर से बार-बार भरोसा दिया जा रहा था । मजदूर आज आपा खो दिए और घरों से बाहर निकलकर हंगामा करने लगे । मजदूरों ने ना सिर्फ हंगामा किया बल्कि आस-पास खड़ी गाड़ियों में तोड़फोड़ भी की । मामला इतना बढ़ गया कि स्थिति संभालने के लिए पुलिस को आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े हैं। घटना में किसी के घायल होने की खबर नहीं है।

इससे पहले सूरत प्रशासन ने मजदूरों को उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान की तरफ लग्जरी बसों से जाने की अनुमति दी और मजदूर बसों में सवार होकर जब शहर से बाहर पहुंचे तो यहां उन्हें आगे जाने से रोक दिया गया था । तपती धूप में ना खाने पीने का इंतजाम और ऊपर से प्रशासन द्वारा रोके जाने से मज़दूरों की हालत और खराब हो गई थी ।

Exit mobile version