Site icon UP News | Uttar Pradesh Latest News । उत्तर प्रदेश समाचार

Ragini Sonkar के इस सवाल को सुनकर क्या CM Yogi हुए हैरान !

Ragini Sonkar के इस सवाल को सुनकर क्या CM Yogi हुए हैरान ! | The Rajneeti Special Report

सपा विधायक रागिनी सोनकर ने उठाया ऐसा मुद्दा… जिसपर शायद ही किसी ने ध्यान दिया गया होगा
योगी सरकार का उस ओर ध्यान नहीं गया… रागिनी ने ध्यान दिलाया… पूछा इसपर आपने ध्यान दिया क्या ?
रागिनी के मुद्दे बेसिक है… अगर सपा इस राह पर चलती है… तो कहने वाले कह रहे हैं… 2024 में तो जरूर फायदा होगा


सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, योगी सरकार के बड़े बड़े वादे जो उन्होंने किया था… जो शायद अबतक नहीं निभाया… उस ओर ध्यान दिला रहे हैं… अखिलेश सूबे में जाति की राजनीति को मजबूती देने के लिए… जातिगत जनगणना पर सरकार से सवाल पूछ रहे हैं… सरकार से बार बार वही सवाल पूछ कर मजबूर कर रहे हैं… उस रास्ते पर ले जाने के लिए जिस रास्ते पर वो ले जाना चाहते हैं… लेकर चल दिए… इधर रागिनी सोनकर जैसी सपा की पढ़ी लिखी विधायक अपने ज्ञान से सरकार को आईना दिखा रही है… ऐसे अनछुए मुद्दे को उठा रही है… जिसे अब तक शायद ही किसी विधायक ने छुआ होगा… जिस ओर अब तक शायद ही सरकार का ध्यान गया होगा… अभी कुछ दिन पहले रागिनी सोनकर स्वास्थ्य व्यवस्था में आने वाली एक कमजोरी को उजागर किया था… उन्होंने ट्रामा सेंटर की ओर ध्यान दिलाकर ये बतलाया था… कि अब तक आपके पास सिर्फ तीन ट्रामा सेंटर है…. 25 करोड़ की आबादी में सिर्फ तीन सेंटर… ट्रामा सेंटर वो होता है… जहां रोड हादसे या फिर गंभीर रूप से जले लोगों का फौरी तौर पर इलाज होता है… अगर ट्रामा सेंटर प्रयाप्त संख्या में हो तो कई जानों को बचाई जा सकती है… ट्रामा सेंटर का होना स्वास्थ्य व्यवस्था की मजबूती के लिए जरूरी है… लेकिन यूपी में सिर्फ तीन ही ट्रामा सेंटर हैं….

ट्रामा सेंटर की कमियों की ओर ध्यान दिलाने के बाद सपा विधायक रागिनी सोनकर ने अब सरकार का ध्यान कनेक्टिविटी की ओर दिलाया है… मैन रोड से सरकारी प्राइमरी स्कूल की ओर रोड की कनेक्टिवीटि… जो कि अभी हैं नहीं….

रागिनी कहती है… पगडंडियों और कच्चे रास्तों पर चलकर देश का भविष्य कैसे आगे बढ़ेगा… उच्च शिक्षा संस्थानों की तरह प्रदेश के सभी प्राथमिक विद्यालयों के मार्ग पर भी पक्की सड़क हो… इसलिए रागिनी ने प्राथमिक स्कूलों और मतदान केंद्रों तक के रास्तों के मुद्दे को लेकर सरकार से सवाल किए…सरकार से रागिनी ने सवाल पूछा… ऐसा क्यों नहीं है… इस अबतक आपका ध्यान क्यों नहीं गया… इस दिशा में सरकार क्या कर रही है… रागिनी ने ये भी बताया ऐसा करने से क्या फायदा होगा… अब जबकि ऐसे सवाल किए जाएंगे… तो यकीन मानिए… योगी सरकार घिर जाएगी… मोदी सरकार बेचैन हो जाएगी… अब तक ऐसा क्या तो क्यों नहीं किया…

Exit mobile version