Site icon UP News | Uttar Pradesh Latest News । उत्तर प्रदेश समाचार

Raja Bhaiya ने पत्नी Bhanvi Kumari Singh पर लगाए बड़े आरोप !

27 साल बाद अलग होंगे पत्नी से अलग होंगे राजा भैया ? देखिए…राजघराने में किस बात पर आया कोर्ट जाने का दिन राजा भैया ने पत्नी भानवी सिंह पर लगाए बड़े आरोप !

Raja Bhaiya ने पत्नी Bhanvi Kumari Singh पर लगाए बड़े आरोप ! | The Rajneeti | Pratapgarh | UP News

पत्नी से अलग होंगे कुंडा के राजा…खटखटाया कोर्ट का दरवाजा !
27 साल की शादी के पूरे हुए ‘फेरे’…राजघराने पर मुसीबत के घेरे !
भाई-पत्नी के विवाद में खून का साथ…भाई पर पत्नी से ज्यादा विश्वास !
राजा भैया नहीं माने किसी की बात…ना ही कर रहे किसी से मुलाकात !

कुंडा का वो विधायक जिसके फैसले ने हमेशा दूसरों को चौकाया है…जिसके एक फैसले से हर कोई हैरान रह जाता है…कुुंडा की जनता जिसके आगे नतमस्तक रहती है…और पूरे सम्मान के साथ विधायक की गद्दी पर सालों से बैठाये रखा है…लेकिन कहते हैं कि…पत्नी चाहे तो पति की जिंदगी बना दे और चाहे तो संकटों का पहाड़ तोड़ दे…राजा भैया और पत्नी भानवी कुमारी के बीच कुछ ऐसा ही चल रहा है…27 साल के सात फेरों का चक्कर लगना अब मानों रुकने वाला है….राजा भैया को लाख समझाने के बाद भी कोई रोक नहीं पाया…और उन्होंने फैसला ऐसा किया है कि…जिससे पूरी कुंडा की जनता सकते में है…राजा भैया को लेकर वैसे तो कई बातें कहीं और सुनी जा सकती है…लेकिन पारिवारिक मामले में ये पहला ऐसा मुद्दा आया है जिसके आगे राजा भैया किसी की नहीं सुनना चाहते हैं…राजघरावने की विरासत को बनाए रखने के लिए रघुराज प्रताप सिंह ऊर्फ राजा भैया ने लंबी लड़ाई लड़ी है…लेकिन अब ऐसा समय आ गया है कि….कोर्ट में लड़ाई लड़ने की नौबत आ गई है…

भानवी सिंह से अलग होंगे राजा भैया ?

1995 के साल का दौर था…उस समय राजघराने वाली विरासत की तूतू बोलती थी…और उसी में एक विरासत की कमान मिलने वाली थी..रघुराज प्रताप सिंह को…लेकिन 25 साल की उम्र में ही शादी के बंधन में बंध गए….भावनी कुमारी की बस्ती राजघराने से संबंध है…जो राजा भैया की पत्नी बन चुकी हैं…लेकिन दौर धीरे धीरे गुजरता गया…और साल 2003 तक में राजा भैया को दो बेटियां और दो बेटों का सुख मिला…परिवार अब पूरी तरह से पूरा हो चुका था…फिर क्या था…राजा भैया राजनीति में भी एक्टिव हो चुके थे…उस समय राजघराने में सिर्फ राजा भैया का ही नाम गूंजता था…लेकिन आज समय के चक्र ने ऐसा दांव पलटा है…कि राजा भैया ने पत्नी से अलग रहने के लिए दिल्ली फैमिली कोर्ट में याचिका डाल दी है…हर किसी के मनाने के बावजूद भी राजा भैया भानवी के साथ अलग होने का फैसला किया है…अब सवाल है कि…27 साल की शादी और 4 बच्चों के साथ राजघराने की विरासत का राजा ये फैसला क्यों ले रहा है…जब ये आप सुुनेंगे तो आपको विश्वास नहीं होगा…कि आज के जमाने में भी राजाओं वाले फैसले बचे हैं…

देवर से विवाद और राजा भैया ने दिया साथ

ये घड़ी कहां से आई …इसकी शुरुआत की कहानी हम आपको बताते हैं….कुंडा से विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया की पत्नी भानवी सिंह ने अपने देवर और एमएलसी अक्षय प्रताप सिंह पर उनसे जुड़ी हुई कंपनियों में उनकी जाली दस्तखत करके शेयर बेचने का आरोप लगाया था…जिसके बाद से ये विवाद गहराता ही गया….परिवार की बात आई तो राजा भैया ने य़हां तक खुलकर कह दिया था…वो अपने छोटे भाई के साथ हैं…लेकिन इस घटना से पहले ही अंदरखाने सबकुछ ठीक नहीं चल रहा था…राजा भैया सालों से अपनी पत्नी से अलग रह रहे थे…सूत्रों के हवाले से खबर है कि..कोर्ट कचहरी का मामला आया था..तो सीएम योगी ने भी दोनों को समझाया की राजघराने की विरासत को बचा कर रखें…लेकिन राजा भैया ने किसी की न सुनी…और कोर्ट में अलग होने की अर्जी दे दी…

राजा भैया ने पत्नी पर क्या लगाए हैं आरोप ?

डिवोर्स पिटीशन में राजा भैया ने अपनी पत्नी भानवी कुमारी पर आरोप लगाए हैं कि…घर से सोने के जेवरात ले जाकर मायके देती हैं…इसके साथ ही राजा भैया ने पवित्र रिश्ते को शर्मसार करने का भी आरोप पत्नी पर लगाया है….लेकिन अब हालाक ऐसे हैं कि…राजा भैया के इस कदम से दोनों परिवार सदमे में है…अगर बात करें कि राजा भैया के इस फैसले की…भाई का साथ देना एक राजा की जुबान होती है….पत्नी और भाई के बीच विवाद में भाई के साथ रहना हर किसी के वश की बात नहीं है…

Exit mobile version