Site icon UP News | Uttar Pradesh Latest News । उत्तर प्रदेश समाचार

प्रवासी मजदूरों को UP भेजने के लिए प्रिंयका की राजस्थान सरकार ने योगी सरकार से लिया पूरा भुगतान

यूपी में बस पर सियासत तेज है । हर दिन प्रवासी मजदूरों को लेकर कांग्रेस और योगी सरकार के बीच 1000 बसों की आरोप प्रत्यारोप जाकरी है । ऐसे में बसों से जुड़ा एक और मामला चर्चा में आ गया । अब खबर है कि कांग्रेस की अगुवाई वाली राजस्थान सरकार ने योगी सरकार को 36 लाख का बिल भेजा ।

ये बिल उन बसों का बताया गया, जिनसे पिछले दिनों कोटा से बच्चे लाकर यूपी की सीमा पर पहुंचाए गए थे । राजस्थान सरकार ने जल्द भुगतान का निवेदन भी किया । इस निवेदन पर यूपी सरकार ने राजस्थान सरकार को पूरी राशि का भुगतान कर दिया है।

जानकारी के मुताबिक यूपीएसआरटीसी की तरफ से पहले राजस्थान रोडवेज की तरफ से पेश किए गए डीजल के 19.76 लाख के बिल का भुगतान किया गया था. अब राजस्थान सरकार के 36.36 लाख के बिल का भुगतान कर दिया गया है । ये बिल कोटा से आगरा और मथुरा तक लॉकडाउन में छात्रों को पहुंचाने में लगी 70 बसों का भेजा गया था ।

यूपीएसआरटीसी के एमडी राजशेखर ने कहा कि अप्रैल के मध्य में लॉकडाउन में फंसे छात्रों को कोटा से घर वापस पहुंचाने की कवायद की गई थी. शुरुआत में हमारा अनुमान 8 से 10 हजार छात्रों के फंसे होने का था । लेकिन मौके पर संख्या ज्यादा हुई. इस दौरान हमने राजस्थान रोडवेज से आग्रह कर मथुरा और आगरा तक बच्चों को ड्रॉप करने को कहा. इसी का बिल राजस्थान रोडवेज द्वारा दिया गया था, इसका भुगतान हमने कर दिया है ।

Exit mobile version