Site icon UP News | Uttar Pradesh Latest News । उत्तर प्रदेश समाचार

दीपोत्सव से गदगद इकबाल अंसारी को देख खिला ‘कमल’ !

  • बीजेपी ने कहा- अयोध्या पर इकबाल की बात सुनिए
  • बाबरी के पक्षकार की तारीफ से बीजेपी में खुशी
  • इकबाल अंसारी ने सीएम योगी की तारीफ की
  • सजी हुई अयोध्या के लिए बीजेपी ने योगी को दिया क्रेडिट
  • ‘मुख्यमंत्री हो तो योगी आदित्यनाथ जैसा’

अयोध्या में रहने वालों के लिए हाशिम अंसारी जाना-पहचाना नाम है… हालांकि वो इस दुनिया में नहीं है… लेकिन जब वो थे… तो कोई उन्हें ज़िद्दी कहता था, कोई दिल का अच्छा इंसान, कुछ लोगों के अनुसार वो कट्टरवादी था… लेकिन तमाम लोगों का मानना था कि वह पुराने ज़माने के उन लोगों की जमात से थे, जिनके लिए हिन्दू-मुसलमान के फर्क से ज्यादा सही और गलत का फर्क मायने रखता था… लगता है… बाबरी मस्जिद के पक्षकार इकबाल अंसारी ने भी अपने पिता के पदचिन्ह पर हैं…. जो अच्छा लगा…. दिल को सुकून पहुंचाया उस पर अपने दिल की बात आम कर दी… बाबरी मस्जिद के पक्षकार इकबाल अंसारी ने अयोध्या में दीपोत्सव के भव्य आयोजन को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ की…. उन्होंने कहा कि इससे पहले कभी इतना भव्य आयोजन नहीं हुआ…. ये त्योहार हिंदुओं के साथ-साथ मुसलमानों के लिए भी खुशी का त्योहार है…. योगी जी आयोजन में बुलाएं या न बुलाएं, हम हमेशा से ही ऐसे आयोजनों में जाते रहे हैं

अब इकबाल अंसारी के इस बयान को बीजेपी नेता शलभमणि त्रिपाठी अलग ही तरह से पेश कर रहे हैं… उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा है , सालों से बाबरी केस लड़ रहे इक़बाल अंसारी का बयान, अयोध्या को नए रुप में देख ये भी योगी जी की तारीफ से खुद को नहीं रोक पाए, कहते हैं – आज सजी हुई अयोध्या को दुनिया देख रही है

दअसल भगवान राम की नगरी अयोध्या में 26 अक्टूबर को 14 जगहों पर 5 लाख 51 हजार दीप जलाकर एक रिकार्ड बनाया गया…. इस मौके पर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी दीपक जलाए…. इस दौरान पूरी अयोध्या को भव्य तरीके से सजाया गया है…. राम की पैड़ी पर लेजर शो भी आयोजित किया गया…इस दौरान अतिशबाजी का कार्यक्रम भी हुआ…. इससे पहले मध्य प्रदेश, झारखंड और राजस्थान जैसे विभिन्न राज्यों से आए कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति दी

Exit mobile version