Site icon UP News | Uttar Pradesh Latest News । उत्तर प्रदेश समाचार

Rampur Nikay Chunav : Rampur के लोग किसे देख कहने लगे- देखो शेर आया शेर

Rampur के लोग किसे देख कहने लगे- देखो शेर आया शेर… Abdullah Azam Khan का खतरनाक भाषण, अब से पहले शायद किसी ने सुना होगा…

Rampur Nikay Chunav : Rampur  के लोग किसे देख कहने लगे- देखो शेर आया शेर | The Rajneeti

आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम फायर… बीजेपी पर जैसे हुए आक्रामक… लोगों ने कहना शुरू किया… देखो शेर आया शेर
अब्दुल्ला एक एक शब्द अपनी जुबां से रफ्तार के साथ निकाल रहे थे.. लोग हर शब्द पर तालियां पीटते गए
रामपुर लोकसभा और विधानसभा उपचुनाव में हार अब्दुल्ला को याद… अब नहीं करेंगे कोई फरियाद… अब सिर्फ लड़ेंगे

रामपुर की स्वार विधानसभा सीट पर उपचुनाव होने वाले हैं लेकिन उससे पहले सपा के वरिष्ठ नेता आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम ने ने मोर्चा संभाल लिया… निकाय चुनाव में सपा को बढ़त दिलाने के लिए रामपुर में ऐसा भाषण दिया कि लोगों ने कहनाशुरू कर दिया शेर आया शेर… शेर आया शेर के नारे लगने लगे.. रामपुर जनपद में नगर निकाय चुनाव को लेकर पार्टियां अपनी पूरी ताकत लगा रही हैं… सपा के कद्दावर नेता आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम ने चेयरमैन पद के पार्टी प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया.. जहां अब्दुल्ला एक एक शब्द अपनी जुबां से रफ्तार के साथ निकाल रहे थे.. लोग हर शब्द पर तालियां पीटते गए…

अब्दुल्ला आजम ने अपनी स्पीच के दौरान कहा, जिन हालातों में हम जिंदा हैं गवाह हो आप लोग, कुछ नहीं छुपा है आपकी आंखों से, हर रोज, हर लम्हा जलील किए जाते हैं, कीचड़ उछाली जाती है हम पर, जिल्लत का घूंट पीना पड़ता है हमें, टीवी पर अखबारों पर गालियां खानी पड़ती हैं, हमारे घर की औरतों को, बुजुर्गों को, मां-बाप को, रिश्तेदारों को, चाहने वालों को, मिलने वालों को और आपको किस गुनाह की किस खता की सजा दी जा रही है… क्या गुनाह कर दिया हमने, जिस खानदान पर 151 का भी मुकदमा नहीं था. आज उस पर 300 मुकदमे लाद दिए गए…जो लोग अपनी हरकतों के लिए अपनी बदनामियों के लिए जाने जाया करते थे आज वह शरीफ हो गए, हम भू-माफिया हो गए, हम माफिया हो गए, हम धोखाधड़ी और फर्जी वाला करने वाले हो गए… जितनी कीमत हमारी लगेगी इस बाजार में मौजूद किसी की नहीं लगेगी, लेकिन जो खून इन रगों में है उस खून में कभी बेमानी ना कभी सीखी थी ना सीखी है ना कभी उसकी तबीयत दी है. और आज भी कहता हूं, अल्लाह से अपने मालिक से कि जिस दिन आपके साथ गद्दारी और बेईमानी करने का ख्याल इस दिल में आए वह दिन इस दुनिया में मेरा आखिरी होगा….अब्दुल्ला आजम ने अपनी स्पीच के दौरान कहा कि मैंने कभी अदालत के फैसले पर उंगली नहीं उठाई. उत्तर प्रदेश में पहुंचा सबसे कम उम्र का विधायक बनकर सामने आया. क्या इल्जाम लगा मेरे ऊपर कि मैंने गलत उम्र बताई है, मुझे हटा दिया गया. मुझे किसी को कोई सफाई देने की जरूरत नहीं है ना ही भारतीय जनता पार्टी के किसी साहब को, ना ही भारतीय जनता पार्टी के किसी विधायक को…अब्दुल्ला आजम ने अपनी स्पीच के दौरान कहा आपके रहते कोई सामने से लड़कर हरा नहीं पाया, हां साजिश करके बुजदिलों की तरह ले जरूर गए, मैं आज फिर कह रहा हूं कि वह पुलिस के डंडो और जोर पर विधायक बन गए… कभी भी उनकी खुश फहमी दूर करनी हो तो एक ईमनदार चुनाव करो, अगर अपना घर का भूत भी जीत गए बड़ा एहसान होगा… अबदुल्ला के इस भाषण में उसकी भावनाओं के सारे रंग एक एककरके बाहर निकलते गए… इस दौरान लोगों के अंदर भावुकता उफान पर रही… आपको बता दें कि अब्दुल्ला आजम ऐसे विधायक हैं, जिन्हें दूसरी बार अपनी सदस्यता गंवानी पड़ रही है… योगी सरकार के पहले शासनकाल में यानी 17वीं विधानसभा में भी सदस्यता खत्म हो गई थी और अब 18वीं विधानसभा में भी उनकी सदस्यता दो साल सजा की वजह से खत्म हो रही है… अब्दुल्ला की सदस्यता पहली बार 2019 में नामांकन पत्र मंम फर्जी जन्म प्रमाण पत्र लगाने के आरोप में हाई कोर्ट के आदेश पर रद्द की गई थी और उनका चुनाव शून्य घोषित कर दिया गया था… अब्दुल्ला आजम खान को अदालत की और से 2 वर्ष की सजा सुनाए जाने के बाद रामपुर की स्वार विधानसभा सीट खाली हो गई है… यहां पर उपचुनाव कराया जा रहा है. समाजवादी पार्टी की ओर से अनुराधा चौहान को प्रत्याशी बनाया गया है…. पीस पार्टी की ओर से डॉ. नाज़िया सिद्दीकी मैदान में हैं. बीजेपी ने एनडीए गटबंधन अपना दल से शफीक अहमद अंसारी को चुनाव मैदान में उतारा है…

Exit mobile version