Site icon UP News | Uttar Pradesh Latest News । उत्तर प्रदेश समाचार

कोरोना वायरस से खौफ में RJD प्रमुख लालू यादव, संदिग्ध मरीज को वार्ड में रखने से रोका

कोरोना वायरस का खौफ इन दोनों कईयों को अपने निशाने पर ले रहा है । अपनी खास शैली के लिए विख्यात लालू यादव, जिन्होंने कभी बड़े से बड़े अपने विरोधियों के सामने हार नहीं मानी ।कभी अपने ऊपर डर को हावी होंने नहीं दिया । वही लालू यादव उस वक्त रांची में रिम्स के डॉक्टरों पर नाराज हो गए । जब रिम्‍स के पेइंग वार्ड के चौथे फ्लोर को कोरोना वायरस के एक संदिग्ध रोगी के लिए आइसोलेशन वार्ड बनाने की योजना थी ।



दरअसल कोरोना वायरस की जांच के लिए सैंपल लिए जाने के बाद रांची के रहने वाले दंपति और पलामू के एक संदिग्ध को रिम्स में भर्ती किया गया था । हालांकि रांची निवासी दोनों संदिग्ध सैंपल देने के बाद रिम्स से चले गए । जबकि पलामू निवासी 42 वर्षीय मरीज को डॉ. विद्यापति की यूनिट में भर्ती किया गया । पेइंग वार्ड के चौथे फ्लोर को कोरोना वायरस के इस संदिग्ध रोगी के लिए आइसोलेशन वार्ड बनाने की योजना थी । लेकिन इसी पेइंग वार्ड के पहले फ्लोर पर इलाज करा रहे आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद को जब इसकी भनक लगी तो उन्होंने रिम्स अधीक्षक और निदेशक से अपनी आपत्ति जताई । इसके बाद रिम्स प्रबंधन को अपने पैर पीछे खींचने पड़ गए ।

कहा जा रहा है कि कोरोना वायरस की वजह से लालू यादव सहमे हुए हैं । गुरुवार को लालू प्रसाद सुबह टहलने भी नहीं निकले । वह पेइंग वार्ड के अपने कमरे में ही रहे । जबकि आम दिनों में वह सुबह उठने के बाद पेइंग वार्ड से जुड़े कॉटेज के गलियारे में टहलते हैं।

Exit mobile version