Site icon UP News | Uttar Pradesh Latest News । उत्तर प्रदेश समाचार

‘ओवैसी ने बिहार जिताया… यूपी और बंगाल भी जितायेंगे’

सियासत की दुनिया में सियासतदां विवादों और जुबानी जंग की पिच पर बैटिंग करना बखूबी जानते हैं और बात जब बीजेपी सांसद साक्षी महाराज के किसी बयान की हो तो उस विवादित बॉल पर सियासी चौके-छक्के भी जमकर लगते हैं… हमेशा अपने बयानों को लेकर विवादों में घिरे रहने वाले बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने एक बार फिर विरोधियों और विपक्षियों के हाथ में बैठे बिठाए अपनी बयानबाजी की नो बॉल थमा दी है… 
दरअसल साक्षी महाराज ने इस बार औवैसी को लेकर एक अजब-गजब बयान दिया है… साक्षी महाराज ने कहा कि ओवैसी यूपी और बंगाल में बीजेपी की मदद करने आए हैं… ओवैसी के इस बयान के सियासी साइड इफेक्ट्स आपको बताएं आईए उससे पहले आपको साक्षी महाराज का वो बयान सुनवाते हैं… 

तो सुना आपने किस तरह साक्षी महाराज ने इशारों-इशारों में असदुद्दीन ओवैसी को बीजेपी का मददगार बता डाला… अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर साक्षी महाराज ने ओवैसी के लिए ये बात क्यों कही होगी… दरअसल पिछले कुछ समय से ओवैसी यूपी, बंगाल में अपनी सियासी पैठ बनाने की जुगत में लगे हुए हैं… और ये बात ना तो बीजेपी को कतइ रास नहीं आ रही है… मसलन साक्षी महाराज ने ओवैसी पर बातों-बातों में तंज कस दिया… उन्होंने कह दिया कि ओवैसी यूपी और बंगाल में भी विपक्षियों के लिए वोटकटुआ साबित होंगे और उन्हे मदद पहुंचाएंगे…
लेकिन साक्षी महाराज के बयान को विरोधियों ने कैच कर लिया… जाहिर है जब विरोधी थ्रो फेकेंगे तो इस पिच पर सियासत के शॉट लगना लाजमी है

Exit mobile version