पहलवानों में अब ट्विटर वॉर… साक्षी मलिक के दावे पर बबीता का पलटवार
साक्षी मलिक ने पहले बबीता पर साधा निशाना… आंदोलन में बबीता रुख पर उठाए सवाल
बात ऐसी ना कहो दोस्त कि फिर छिपानी पड़ जाए… बबीता फोगाट ने दिया साक्षी मलिक को धोबी पछाड़ !


भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष और बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह को लेकर विवाद अभी थम नहीं रहा है… अब अंतराष्ट्रीय महिला पहलवानों में ट्विटर वॉर छिड़ गया है…पहले ओलंपियन साक्षी मलिक और उनके पति सत्यव्रत कादियान के सनसनीखेज आरोपों पर बीजेपी नेता और अंतरराष्ट्रीय रेसलर बबीता फोगाट ने पलटवार किया है…. बबीता फोगाट और साझी मलिक के बीच लड़ाई तेज हो गई… लेकिन इस लड़ाई के बीच विनेश फोगाट कही गायब सी दिखी… तो सवाल ये है… कि लड़ाई अब उन पहलवानों के बीच शुरू हो गई है… जो बृजभूषण के खिलाफ एक साथ खड़े थे…
WFI के पूर्व प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह पर जनवरी में महिला पहलवानों ने भेदभाव और छेड़छाड़ के आरोप लगाए थे… इस मामले में सरकार की तरफ से जांच कमेटी गठित करने का आश्वासन दिया गया था, जिसके बाद धरना समाप्त कर दिया गया था… तीन महीने बाद मई में महिला पहलवानों ने फिर धरना शुरू कर दिया और नाबालिग पहलवान के साथ यौन उत्पीड़न किए जाने का आरोप लगाया… सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर बृजभूषण पर FIR दर्ज की गई… हालांकि, बाद में नाबालिग ने बयान बदल दिए… दिल्ली पुलिस ने चार्जशीट में बृजभूषण को क्लीन चिट दे दी…
इस बीच, आंदोलन की अगुआई करने वाले चेहरों में से एक साक्षी मलिक और उनके पति सत्यव्रत कादियान ने एक वीडियो ट्वीट किया और आंदोलन को लेकर बड़ा दावा किया… उन्होंने इस पूरे आंदोलन के पीछे बीजेपी नेता बबीता फोगाट और सोनीपत से BJP जिलाध्यक्ष तीरथ राणा का हाथ बताया… साक्षी ने कहा, दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरना देने के लिए इन दोनों नेताओं ने ही कहा था… दोनों नेताओं ने ही दिल्ली में धरने की मंजूरी दिलवाई थी. ये परमीशन जंतर-मंतर थाने से ली गई थी… उन्होंने कांग्रेस नेता दीपेंद्र हुड्डा के उकसाने की चर्चाओं को निराधार बताया है… साक्षी और सत्यव्रत का कहना है… ये कैसे हो सकता है कि ये आंदोलन कांग्रेस ने करवाया है…

साक्षी के इस दावे पर बबीता ने भी ट्वीट के जरिए पलटवार किया. बबीता ने कहा..
मुझे बड़ा दुख हुआ और हंसी भी आई- जब मैं अपनी छोटी बहन और उनके पतिदेव का वीडियो देख रही थी… सबसे पहले तो मैं ये स्पष्ट कर दूं कि जो अनुमति का कागज छोटी बहन दिखा रही थी, उस पर कहीं भी मेरे हस्ताक्षर या मेरी सहमति का कोई प्रमाण नहीं है… ना दूर-दूर तक इससे मेरा कोई लेना-देना है…बहन हो सकता है आप बादाम के आटे की रोटी खाते हों लेकिन गेहूं की तो मैं ओर मेरे देश की जनता भी खाती ही है…सब समझते हैं… देश की जनता समझ चुकी है कि आप कांग्रेस के हाथ की कठपुतली बन चुकी हो। अब समय आ गया है कि आपको आपकी वास्तविक मंशा बता देनी चाहिए क्योंकि अब जनता आपसे सवाल पूछ रही है
एक बार फिर साक्षी ने ट्वीट किया और बबीता को जवाब दिया… साक्षी ने कहा,
वीडियो में हमने तीरथ राणा और बबीता फोगाट पर तंज कसा था कि कैसे वो अपने स्वार्थ के लिए पहलवानों को इस्तेमाल करना चाह रहे थे और कैसे पहलवानों पर जब विपदा पड़ी तो वो जाकर सरकार की गोद में बैठ गए… हम मुसीबत में जरूर हैं लेकिन हास्यबोध इतना कमजोर नहीं हो जाना चाहिए कि ताकतवर को काटी चुटकी पर आप हंस भी न पाएं…
बहरहाल लड़ाई जारी है…. साक्षी मलिक औऱ बबीता फोगाट के बीच वार पलटवार का दौर शुरू हो गया… जीत किसकी हुई… इसे जनता को तय करना है…