Site icon UP News | Uttar Pradesh Latest News । उत्तर प्रदेश समाचार

नहीं रहे सपा के कद्दावर नेता बेनी प्रसाद वर्मा,सपाईयों में शोक की लहर

बाराबंकी :- समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता राज्यसभा सांसद बेनी प्रसाद वर्मा का आज लखनऊ में 79 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। बेनी प्रसाद वर्मा के निधन की खबर से समाजवादी पार्टी के कार्यकर्तताओ में शोक की लहर है। गरीबों और पिछड़े वर्ग के अधिकारों की लड़ाई लड़ने वाले ज़मीनी नेता लंबी बीमारी के चलते ख़ुद ज़िन्दगी की जंग हार गए। बेनी प्रसाद वर्मा मुलायम सिंह के करीबी दोस्तों में से थे। हालांकि कई बार वो मुलायम सिंह से नाराज़ होकर सपा से अलग भी हुए लेकिन फिलहाल मुलायम सिंह ने उनके सारे शिकवे गिले दूर कर सपा में जोड़ लिया था और उन्हें राज्यसभा भेजा था।

आपको बता दें बेनी प्रसाद वर्मा समाजवादी पार्टी के संस्थापक सदस्यों में से एक थे। बेनी प्रसाद वर्मा की गिनती उत्तर प्रदेश के कुर्मी समाज के सर्वमान्य नेताओं में की जाती थी, यूपीए 2 की सरकार में केंद्रीय इस्पात मंत्री के बड़े पद पर भी रह चुके थे बेनी प्रसाद वर्मा।

समाजवादी पार्टी ने ट्वीट कर दी श्रद्धांजलि

“समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता, राज्यसभा सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री आदरणीय बेनी प्रसाद वर्मा जी एवं हम सबके प्रिय ‘बाबू जी’ जी का निधन अपूरणीय क्षति है। शोकाकुल परिजनों के प्रति संवेदना! शत-शत नमन एवं अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि।”

Exit mobile version