Site icon UP News | Uttar Pradesh Latest News । उत्तर प्रदेश समाचार

Agra: स्कूल टीचर की गंदी बात से परेशान छात्राओं ने SDM से की शिकायत

agra news

आगरा (उत्तर प्रदेश):आगरा के एक सरकारी स्कूल में शिक्षक ने गुरु शिष्य के रिश्ते को तार-तार कर मर्यादा की सभी हदें लांघ दी। ग्रामीणों ने SDM से शिकायत कर सरकारी स्कूल टीचर पर दलित छात्रा से अश्लील और निजी सवाल पूछने का आरोप लगाया है। जिसके चलते सरकारी स्कूल से छात्राओं की संख्या निरंतर घटती जा रही है।

आपको बता दें मामला आगरा जिले की बाह तहसील के जैतपुर ब्लाक के अर्तंगत बड़ागांव गोपी पुरा में बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा संचालित जूनियर हाईस्कूल है। छात्रा नीतू के पिता रामहरि के मुताबिक इंद्रकुमार नाम का टीचर बेटी नीतू को पढ़ाने की बजाय घर में क्या करती हो, क्या पहनती हो आदि निजी और अश्लील सवाल पूछता रहता है।

जब बेटी ने उन्हें यह जानकारी दी तो वह सोमवार को स्कूल पहुंचे, जहाँ टीचर से उनकी कहा-सुनी हुई और टीचर ने माफ़ी मांगने की जगह पिता को तपड जद दिया। इस घटना से ग्रामीणों में भरी रोष है और ग्रामीण बेटी को लेकर SDM के पास स्कूल टीचर की शिकायत करने पहुंचे। ग्रामीणों ने SDM से आरोपी शिक्षक पर मुकदमा दर्ज कर उसका तबादला कराने की मांग की।

Exit mobile version