Site icon UP News | Uttar Pradesh Latest News । उत्तर प्रदेश समाचार

Shaista Parveen ने Mukhtar Ansari की Wife अफशां अंसारी को बुरी तरह से फंसा दिया

Shaista Parveen ने Mukhtar Ansari की wife अफशां अंसारी को बुरी तरह से फंसा दिया… इस वजह से पुलिस अफशां को ढूंढ रही है !

Shaista Parveen ने Mukhtar Ansari  की Wife अफशां अंसारी को बुरी तरह से फंसा दिया | The Rajneeti

अतीक अहमद ने यूपी पुलिस को एक बड़ा आइडिया दे दिया… कि ऐसा भी हो सकता है !
शाइस्ता परवीन का जो कद अतीक अहमद के गैंग में है… वही कद अफशां अंसारी निकलकर सामने आ गया…
मुख्तार अंसारी की पत्नी क्राइम का लेवल चस्पा… यूपी पुलिस उन्हें ढूंढने में क्यों लगी ?
क्या है वो मामला, जिसमें मुख्तार अंसारी की पत्नी पर मऊ में इनाम घोषित हुआ?

योगी सरकार लगातार माफियाओं पर शिकंजा कस रही है… हाल ही में पुलिस ने उमेश पाल मर्डर की साजिश में आरोपी अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन पर इनाम की राशि बढ़ाकर 50 हजार रुपये की थी…. अब माफिया डॉन मुख्तार अंसारी की पत्नी अफशां अंसारी पर गाजीपुर के साथ-साथ मऊ पुलिस ने भी इनाम घोषित किया है…. माफिया डॉन मुख्तार की पत्नी अफशां अंसारी पर गाजीपुर पुलिस ने इनाम की राशि बढ़ाकर 50 हजार रुपये कर दी है…. इसके अलावा मऊ पुलिस ने भी अफशां पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है… जानिए मऊ का वो कौन-सा मामला है, जिसमें अफशां पर इनाम घोषित हुआ है… साथ ऐसा क्या यूपी पुलिस को अतीक-शाइस्ता वाले केस में आइडिया मिला जो पुलिस का ध्यान उस ओर ले गया कि ऐसा भी सकता है…

तो आइडिया पुलिस को क्या मिला होगा…आज तीन-चार या फिर छह महीने पीछे जाइए… क्या शाइस्ता परवीन की क्राइम से जुड़ी कोई भी बात निकलकर सामने आयी थी… माना जाता रहा कि बाहुबल दिखाने में अतीक-अशरफ और उनके बेटों का ही हाथ था… शाइस्ता का तो जिक्र तक नहीं होता था… लेकिन उमेशपाल हत्याकांड के बाद जब पुलिस ने पड़ताल की… जांच की तो उन्हें एहसास हो गया… कि अब माफिया अतीक अहमद ने जो भी किया… जिस तरह की वारदातों को अंजाम दिया उसमें उनकी बेगम शाइस्ता परवीन एक बड़ी राजदार रही… उमेश पाल हत्याकांड में शाइस्ता को पुलिस अब अतीक से ज्यादा गुनहगार मानकर चल रही है… उसकी तलाश हो रही है… माना जाता है… उमेश पाल की हत्या शाइस्ता परवीन की राजनीतिक महात्वाकांक्षा की वजह से हुई… अगर शाइस्ता परवीन की महत्वाकांक्षा बड़ी नहीं होती… तो अतीक का परिवार बर्बाद ना हुआ होता… तो एक तरह से देखा जाए तो यूपी पुलिस शाइस्ता परवीन को गुनहगार मानकर उन्हें हर ओर ढूंढ रही है… और इसी आइडिया शायद पुलिस को मिला होगा… कि एक माफिया मुख्तार अंसारी के गुनाहों का राजदार उनकी पत्नी अफशां अंसारी है… जिसे पुलिस अपनी गिरफ्त में लेना चाहती है…. आईएस 191 गैंग के सरगना मुख्तार अंसारी की पत्नी पर मऊ पुलिस ने 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है…. मऊ जिले के दक्षिण टोला थाने में दर्ज एक मामले में आरोपी अफशां के कोर्ट में हाजिर नहीं होने की वजह से मऊ के एसपी अविनाश पांडेय ने ये इनाम घोषित किया है. अफशां गाजीपुर के यूसुफपुर मोहम्मदाबाद के दर्जी मोहल्ला की रहने वाली हैं… चलिए अफशां को किस मामले में पुलिस ढूंढ रही है… उस पर आते हैं…

दरअसल मऊ के दक्षिण टोला के रैनि गांव के पास विकास कंस्ट्रक्शन नाम की फर्म बनाकर जमीन ली गई और उस पर एक गोदाम का निर्माण कराया गया… उस गोदाम को फर्म की ओर से एफसीआई को किराए पर दिया गया था… ये फर्म पांच लोगों के नाम पर रजिस्टर्ड थी, जिसमें मुख्तार अंसारी की पत्नी अफशां अंसारी, उसके दोनों साले अनवर सहजाद और आतिफ रजा साथ ही रविन्द्र नरायन सिंह, जाकिर हुसैन उर्फ विक्की शामिल हैं…

राजस्व विभाग की जांच में पाया गया कि विकास कंस्ट्रक्शन फर्म ने अनुसूचित जाति के लोगों को पट्टे पर दी गई जमीन को गलत तरीके से अपने नाम करा लिया गया… इसके अलावा कुछ और लोगों की जमीन भी गलत तरीके से ले ली. उस समय के तहसीलदार पीसी श्रीवास्तव ने इस पूरे मामले की जांच कराई. जांच में पाया गया कि विकास कंस्ट्रक्शन फर्म ने फर्जी ढंग से अनुसूचित जाति के लोगों को दी गई पट्टे की जमीन को फर्म के नाम कराया गया है…. तहसीलदार की रिपोर्ट के आधार पर साल 2020 में मऊ के दक्षिण टोला थाने में मुख्तार अंसारी की पत्नी और सालों समेत 5 लोगों के खिलाफ अवैध और फर्जी तरीके से जमीन कब्जा करने का मुकदमा दर्ज हुआ… जिसमें लोक संपत्ति क्षति अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया…. इसी मुकदमे के बाद जून 2021 में प्रशासनिक अधिकारियों और भारी पुलिस बल की मौजूदगी में इस फर्म के गोदाम के पीछे स्थित बाउंड्रीवाल को गिराकर कब्जा की गई जमीन को मुक्त कराया गया…

इस मामले में अफशां अंसारी के अलावा बाकी चारों आरोपी कोर्ट में पेश हो चुके हैं ,जबकि मुख्तार की पत्नी तब से ही फरार हैं… बाद में इसी मुकदमे को आधार बनाते हुए 31 जनवरी 2022 को गैंगस्टर एक्ट लगाया गया…. इस मुकदमे के दर्ज होने के बाद भी अफशां लगातार फरार रही. मऊ पुलिस ने कई बार गाजीपुर जिले में उनके आवास और संभावित ठिकानों पर गिरफ्तारी के लिए दबिश दी, लेकिन सफलता नहीं मिली…

मुख्तार अंसारी की पत्नी की ओर से कोर्ट में पेश होकर अपनी जमानत नहीं कराए जाने और लगातार नोटिस के बाद भी फरार रहने के कारण मऊ पुलिस ने अफशां अंसारी के ऊपर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है… जबकि गाजीपुर में आफसा पर गजल होटल लैंड डील और नंदगंज में सरकारी जमीन कब्जा करने के मामले में दर्ज मुकदमे में पहले 25 हजार का इनाम घोषित किया गया था….जो 19 अप्रैल को गाजीपुर पुलिस ने बढ़ाकर 50 हजार रुपये कर दिया है… इस तरह से मुख्तार अंसारी की पत्नी अफशां अंसारी पर गाजीपुर जिले से 50 हजार का इनाम और मऊ पुलिस की तरफ से 25 हजार रुपये का इनाम घोषित हुआ है…

Exit mobile version