अपर्णा की सपा में वापसी... शिवपाल यादव ने कह दी बड़ी बात ! शिवपाल ने अपर्णा पर कही ऐसी बात... लगने ये तो अखिलेश-डिंपल की बात को अपने शब्दों में शिवपाल इजहार कर रहे हैं ! अपर्णा के लिए सपा बना रहा माहौल... शिवपाल के अपर्णा पर दिए बयान से जाहिर हो गया !
अपर्णा की सपा में वापसी... शिवपाल यादव ने कह दी बड़ी बात ! शिवपाल ने अपर्णा पर कही ऐसी बात... लगने ये तो अखिलेश-डिंपल की बात को अपने शब्दों में शिवपाल इजहार कर रहे हैं ! अपर्णा के लिए सपा बना रहा माहौल... शिवपाल के अपर्णा पर दिए बयान से जाहिर हो गया !

शिवपाल यादव और अपर्णा यादव के बीच रिश्ता बेहद ही मजबूत है… इसलिए सब पूछ रहे अपर्णा कब सपा में वापसी करेंगे… ये सवाल सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से नहीं किया गया… ये सवाल शिवपाल से किया गया… जिन्होंने सपा की धार को तेज करने की ठान ली है… अभी एक दो दिन की बात है… शिवपाल से अखिलेश ने मुलाकात की… बात की… फिर सपा की ओर से 58 प्रवक्ताओं की लिस्ट जारी हो गई… सियासी गलियारे में सवाल उठने लगे… लिस्ट में शिवपाल के करीबियों का नाम क्यों नहीं… लेकिन शिवपाल बखूबी जानते हैं…जो फैसला लिया गया… उनके भतीजे ने सम्मान के साथ पूछा… अब जबकि अखिलेश यादव की सियासत में चाचा शिवपाल यादव की पूछ हो रही है… तो पूछने वाले पूछ रहे हैं… मुलायम कुनबा एक है… तो अपर्णा से दूरी क्यों… इस पर शिवपाल यादव ने पहली बार जवाब दिया… जिसने उनके इस जवाब को सुना… उसने ये बखूबी समझ लिया… शिवपाल और अपर्णा यादव के रिश्ते कैसे हैं… शिवपाल ने अपर्णा क्या जवाब दिया ये बताएंगे… लेकिन शिवपाल यादव के इस अंदाज को देख लीजिए

तस्वीर देख लीजिए… जो शिवपाल यादव अपनी पार्टी प्रसपा बनाकर मिस कर रहे थे… अब सपा में वापसी होने के बाद वो उसकी भरपाई कर रहे हैं… मिशन पूर्वांचल के तहत सपा को बढ़त दिलाने के लिए जनता के बीच आकर अपने पुराने अंदाज में लौट आए…. समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता शिवपाल यादव बलिया आए… फिर मऊ की ओर निकले… इस दौरान मऊ में जगह-जगह पर कार्यकर्ताओं और उनके समर्थकों ने उनका जमकर स्वागत किया. शिवपाल ने अपने कार्यकर्ताओं और समर्थकों को संबोधित किया…. उन्होंने सीएम योगी की सरकार को सबसे भ्रष्ट सरकार करार दिया… यूपी की जनता को परेशानी से निजात पाने के लिए बदलाव के साथ बहने का आह्वाहन किया… शिवपाल दावा कर रहे हैं… 2024 के लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी सबको इकट्ठा करके चुनाव लड़ेगी और बीजेपी को हटाएगी… इस दौरान शिवपाल यादव ने यादव परिवार की छोटी बहू और बीजेपी नेता अपर्णा यादव के सपा में शामिल होने को लेकर भी बयान दिया… जब शिवपाल से सवाल पूछा गया… तो उन्होंने अपर्णा पर खुलकर जवाब दिया…

मीडिया का सवाल- आपके सपा में शामिल होने के बाद क्या आपके परिवार की बहू अपर्णा यादव भी भाजपा छोड़कर समाजवादी पार्टी में शामिल हो सकती हैं
शिवपाल यादव का अपर्णा पर जवाब- सपा से जो भी जुड़ा है, उसे समाजवादी पार्टी में आना ही चाहिए…

बात यही नहीं रुकी… शिवपाल से एक और सवाल किया गया… सवाल पूछा गया… क्या अपर्णा यादव से फोन पर उनकी बात बात होती… तो शिवपाल समेत सपा के दिग्गज नेता पहले मुस्कुराएं फिर शिवपाल ने जवाब दिया…कहा-

अपर्णा यादव हमारे परिवार की बहू हैं. सुख-दुख, तीज त्योहार हर समय हमारी उनसे बात होती रहती है

शिवपाल यादव
बहरहाल जब से शिवपाल यादव सपा में आए हैं… तबसे इस बात की चर्चा सियासी गलियारे में हो रही है… अपर्णा यादव कब सपा में वापसी करेगी… हालांकि शिवपाल यादव ने इशारों इशारों सबको जवाब दे दिया… अपनी चाहत बता दी… उनकी बातों से ऐसा लगा है… कि मुलायम परिवार को एका करने के लिए बीजेपी नेता अपर्णा यादव को सपा में वापसी करनी चाहिए… इस बात की चर्चा इसलिए भी खूब हो रही है…क्योंकि जब डिंपल यादव चुनाव जीती तो अपर्णा ने उन्हें बधाई देने में देरी नहीं लगाई… जब डिंपल यादव का जन्म दिन आया… तो भी उन्होंने उन्हें जन्म दिन की बधाई दिल से दी… इससे ये भी साबित होता है… डिंपल और अपर्णा के बीच पारिवारिक रिश्ते सामान्य है… लेकिन सियासी रिश्ते में अपर्णा से अखिलेश और डिंपल की दूरी दिख रही है… शिवपाल को कही ना कही लगता है… अखिलेश-डिंपल भी चाहते हैं… अपर्णा सपा में वापसी करें… लेकिन पहल कौन करेगा… इसी पर बात अटक जाती है… और शिवपाल ने शायद इसलिए अपर्णा को संकेत दिया… आप अगर समाजवादी हैं… तो बिना कुछ सोच समझे सपा में वापसी कीजिए… हम स्वागत करने के लिए तैयार है….