Shivpal के सम्मान के लिए CM Yogi से Akhilesh का बदला
Shivpal के सम्मान के लिए CM Yogi से Akhilesh का बदला ! Akhilesh ने Keshav को दिया अपना 'ऑफर' वापस लिया !
https://youtu.be/kNFORvEQUu8

डिप्टी सीएम केशव मौर्य के निशाने पर अक्सर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव रहते हैं… अखिलेश भी केशव के वार को अपने ही अंदाज में डिफ्यूज करते हैं… इस बार अखिलेश यादव ने केशव प्रसाद मौर्य पर इस तरीके से वार किया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी उस वार की जद में आ गए… कहने वाले तो कह रहे हैं… अखिलेश ने योगी से अपने चाचा शिवपाल यादव का बदला लिया है… अखिलेश के निशाने पर यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य तो आए ही… लेकिन, इस बार का हमला सीएम योगी आदित्यनाथ पर भी था। एक ही तीर में उन्होंने सीएम योगी, केशव प्रसाद मौर्य और अपने चाचा शिवपाल यादव को साध लिया… चलिए ये हम क्यों कह रहे हैं… पहले उसे समझिए… फिर उसके बाद आपको बताएंगे… अखिलेश ने केशव को सीएम बनने का ऑफर क्यों वापस लिया… वो भी बताएंगे….

यूपी चुनाव से लेकर मैनपुरी लोकसभा उप चुनाव तक सीएम योगी आदित्यनाथ शिवपाल यादव पर निशाना साधते रहे हैं… शिवपाल के सम्मान के बहाने अखिलेश पर सीएम योगी वार करते रहे हैं… इसकी शुरुआत तब हुई थी… जब यूपी चुनाव 2022 के दौरान इटावा में मुलायम और अखिलेश के साथ रथ में सवार शिवपाल यादव सोफे के हैंडल पर बैठे नजर आए थे… इसके बाद सीएम योगी ने उनके उचित सम्मान न दिए जाने का मामला खूब उछाला था… मैनपुरी उपचुनाव में भी सीएम योगी ने शिवपाल को सम्मान ना मिलने की बात कहकर… अपनी इसी आरोप को दोहराया था… अखिलेश को सीएम योगी का ये वार याद रहा… वो मौके का इंतजार कर रहे थे… मौका आया… पिछले दिनों योगी आदित्यनाथ कैबिनेट मीटिंग के बाद फोटोशूट में केशव प्रसाद मौर्य एक स्टूल पर बैठे नजर आए… इसके बाद अखिलेश यादव और समाजवादी पार्टी ने उन्हें स्टूल मंत्री कहना शुरू कर दिया है… अखिलेश यादव ने अब इस हमले के जरिए शिवपाल यादव पर हुए हमलों का जवाब देना शुरू कर दिया है…

अखिलेश (कुर्सी और स्टूल वाला बयान)
तो जिस सोफे के हैंडल की बात कहकर सीएम योगी, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर वार करते रहे हैं… उसका जवाब के जवाब के तौर पर अखिलेश स्टूल को लेकर आए हैं… अखिलेश के निशाने पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य हैं… तो सीएम योगी भी हैं… वैसे भी देखा जाए… तो अखिलेश और केशव के बीच वार-पलटवार की एक लंबी फेहरिस्त है… केशव तरह तरह के एंगल के अखिलेश को निशाने पर लेते रहे हैं… अब अखिलेश की बारी है… सीएम बनने का ऑफर अखिलेश ने जो केशव प्रसाद मौर्य को दिया था… उसे कुछ इस तरह से अखिलेश ने वापस लिया है…

अखिलेश यादव ने केशव प्रसाद मौर्य पर करारा तंज कसा… एक समय अखिलेश ने केशव प्रसाद मौर्य को ऑफर दिया था कि वो 100 विधायक लेकर आएं, हम उन्हें सीएम बना देंगे…अखिलेश के ऑफर पर केशव मौर्य जमकर बरसे थे… उन्हें कभी भी सत्ता में लौटने का सपना न देखने की हिदायत तक दे डाली थी… अब अखिलेश यादव ने उस सवाल को दोहराए जाने पर कहा कि केशव प्रसाद मौर्य के साथ एक भी विधायक नहीं है, उन्हें क्या सीएम बना दें…अखिलेश कह रहे हैं… केशव प्रसाद मौर्य को यही नहीं पता है कि कुर्सी और स्टूल में क्या फर्क है… इस हमले के जरिए अखिलेश ने एक नया मोर्चा खोला है… वो अब अपने चाचा के सोफे के हैंडल पर बैठने वाले हमलों के जवाब में स्टूल वाला एंगल ला दिया है… इस पर राजनीतिक माहौल गरमा सकता है…