Site icon UP News | Uttar Pradesh Latest News । उत्तर प्रदेश समाचार

शिवपाल का अखिलेश को आशीर्वाद, 2022 में क्या भतीजे को देंगे अपनी ‘चाबी’ ?

सैफई में होली मिलन समारोह में सपा के मंच पर जब सबको हैरान करते हुए प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल यादव मंच पर आए तो अखिलेश ने अपने रुठे चाचा का आशीर्वाद लेने में जरा भी देरी नहीं लगाई । होली बीतने के बाद 17 मार्च को शिवपाल यादव ने बदायूं में ये बयान दिया । उनका आशीर्वाद अखिलेश के साथ है ।

https://up.news/wp-content/uploads/2020/03/27-sec.mp4
शिवपाल का अखिलेश को मिला आशीर्वाद

बदायूं पहुंचे शिवपाल सिंह यादव ने अखिलेश यादव पर पूछे गए सवाल पर कहा की उनकी पार्टी सपा से गठबंधन तो कर सकती है लेकिन विलय नही करेगी । उन्होंने कहा की हम सैफई मे होली कार्यक्रम के दौरान अखिलेश यादव को आशीर्वाद देने ही गए थे । उनका मकसद सिर्फ भारतीय जनता पार्टी को हराना है । शिवपाल ने कहा चुनाव में हमारा चुनाव चिन्ह चाबी ही रहेगा । 2022 का चुनाव हम गठबन्धन से लड़ेंगे । यह हम 2022 के चुनाव से पहले तय करेंगे ।

https://up.news/wp-content/uploads/2020/03/55-sec.mp4
‘सपा से गठबंधन हो सकता है’

कोरोना वायरस को लेकर पूंछे गए एक सवाल पर क्या मन्दिरों की तरह मस्जिद भी इस वायरस की वजह से बंद होने चाहिऐ । इस पर उन्होंने कहा की हमारा देश धर्मनिरपेक्ष देश है । साध्वी प्राची के बयान पर उन्होंने कहा भाजपा हमेशा से लडाती आयी है और आज भी लड़ाने की कोशिश कर रही साध्वी प्राची का बयान बिल्कुल गलत है । वही आजम खान पर कहा कि उनके साथ भाजपा सरकार बदले की भावना से काम कर रही है ।

Exit mobile version