Site icon UP News | Uttar Pradesh Latest News । उत्तर प्रदेश समाचार

Shivpal Yadav ने Brij Bhushan Sharan Singh के मामले में ऐसा जवाब दिया

Shivpal Yadav ने Brij Bhushan Sharan Singh के मामले में ऐसा जवाब दिया… बृजभूषण सुनेंगे तो यही कहेंगे शिवपाल अपने फांस में नहीं आए

Shivpal Yadav  ने Brij Bhushan Sharan Singh के मामले में ऐसा जवाब दिया | The Rajneeti

शिवपाल ने बृजभूषण शरण सिंह के मामले में ऐसा जवाब दिया… बृजभूषण सुनेंगे तो यही कहेंगे शिवपाल अपने फांस में नहीं आए
बृजभूषण सोच रहे होंगे… अखिलेश की तारीफ की… अखिलेश तो खामोश हैं… लेकिन शिवपाल तो तारीफ को डिकोड कर लिया
बृजभूषण शरण सिंह ने अखिलेश की तारीफ की तो गुस्से में आए शिवपाल यादव ?

अमूमन राजनीति में तारीफ अगर कोई नेता किसी विरोधी नेता का करते हैं… उससे विरोधी नेता तो जरूर खुश होते है… उनके समर्थक भी खुश होते हैं… अपने नेता की तो तारीफ हुई है… लेकिन कभी कभी नेताओं की ओर से अपने धुर विरोधी नेताओं की गई तारीफ में कुछ चेतावनी भी होती है… एक धमकी भी होती है… और नेता ऊहापोह की स्थिति में होते हैं… क्या कहे… क्या जवाब दे… और जो तारीफ करता है… वो इस खुशफहमी में रहते हैं… सामने वाला अब कुछ नहीं कहेगा… यही बात बृजभूषण शरण सिंह और अखिलेश यादव के मामले में दिखती है… अखिलेश ने बृजभूषण शरण सिंह की ओर से गई तारीफ पर अबतक सीधा सीधा कुछ नहीं कहा है… चुप्पी साध रखी है… जब भी उनसे सवाल किया जाता है… वो दूसरे मुद्दे पर चले जाते हैं… अखिलेश वैसे कहना तो बहुत कुछ चाहते हैं… लेकिन सियासी मजबूरी है… कि अभी कुछ नहीं बोल पा रहे हैं… लेकिन डिंपल यादव इस मामले में अपनी राय अपने पति अखिलेश यादव से हटकर रखती है… उन्होंने कहा था… जंतर मंतर पर धरना प्रदर्शन कर रहे पहलवानों ने जो आरोप लगाया है… उसके आधार पर जांच होनी चाहिए… जो दोषी निकले उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए…

बीजेपी सांसद और कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ देश के जाने माने पहलवान दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरना दे रहे हैं…. पिछले दिनों विपक्ष के कई नेता पहलवानों से मिलने पहुंचे… यानी इस मामले में राजनीति भी तेज हो रही है. लेकिन इसी बीच बृजभूषण शरण सिंह लगातार अखिलेश यादव की तारीफ करते नजर आए… वहीं अखिलेश यादव बृजभूषण के सवालों से बचते नजर आए जिसके बाद राजनीतिक गलियारों में चर्चा तेज हो गई कि आखिर अखिलेश इतने बड़े मुद्दे पर चुप क्यों हैं… समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव से सवाल किया गया तो वो भड़क गए… जवाब कुछ ऐसा दिया गया… जिससे लगा कि शिवपाल जान गए बृजभूषण की असली राजनीति क्या है… लेकिन मजबूरी है… अभी कुछ नहीं बोल पा रहे हैं… इसलिए तो उनका गुस्सा सीधा सीधा चेहरे पर दिखने लगा… सीधा सा जवाब उन्होंने दिया…

शिवपाल कह रहे हैं…कि जो तारीफ कर रहा है और जिसकी तारीफ हो रही है… उन्हीं से सवाल करिए… तो इसके क्या मायने निकाले जाए… बृजभूषण शरण सिंह कुछ इस तरह से अखिलेश की तारीफ की थी… कहा था… अखिलेश को वो बचपन से जानते हैं… अखिलेश भी उन्हें बचपन से जानते हैं… पहचानते हैं… मैं कुछ भी करु… लेकिन जो पहलवान आरोप लगा रहे हैं… वैसा कर नही सकता… यूपी के 10 हजारों पहलवान हमारे अखाड़े में ट्रेनिंग लेते हैं… 10 हजार में 8 हजार यादव समाज से आते हैं… सभी समाजवादी विचार वाले हैं… अब ऐसा कहते कहते ऐसा लगा कि बृजभूषण शरण सिंह अखिलेश यादव को कह रहे हो… इस मामले में अपनी सियासत मत कीजिएगा… वर्ना 8 हजार यादव समाज से आने वाले पहलवान और उनके जरिए यादव समाज आपके खिलाफ हो जाएगा… बृजभूषण की तारीफ से मतलब तो ये निकलता है…अखिलेश शायद समझ गए हैं… शिवपाल भी समझ गए… इसलिए शायद बृजभूषण शरण सिंह के सवाल गुस्सा दिखा रहे हैं… कह रहे हैं… जिसने तारीफ की है… उसी से सवाल कीजिए…

Exit mobile version