Site icon UP News | Uttar Pradesh Latest News । उत्तर प्रदेश समाचार

Shivpal Yadav का ‘घर वापसी’ अभियान… BJP में मची अफरा-तफरी, 2024 से पहले क्या हो रहा है

शिवपाल का ‘घर वापसी’ अभियान… बीजेपी में मची अफरा-तफरी, 2024 से पहले क्या हो रहा है ?

Shivpal Yadav का ‘घर वापसी’ अभियान... BJP में मची अफरा-तफरी, 2024 से पहले क्या हो रहा है ?

शिवपाल का ‘घर वापसी’ अभियान… बीजेपी की रणनीति में उजागर हुआ बड़ा ‘घमासान’
शिवपाल ने अबकी बार कुछ ऐसा किया… अब बीजेपी सपा नेताओं को अपने पाले में लाने का नहीं करेगी प्रयास
शिवपाल का नया तरीका… बीजेपी के लिए बन गया अजूबा… बीजेपी के नेता सोच रहे होंगे… ऐसा तो सोचा ही नहीं था…

कभी कभी जो सोचा नही जाता है वही हो जाता है… सपा के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव एक ऐसे अभियान पर निकल पड़े हैं… जिसका असर अब दिखने लगा है… इस अभियान को अमल में लाते हैं… तो बीजेपी को जबरदस्त झटका लगा होगा…. बड़ी मेहनत से यादवलैंड में पैठ बनाने का एक रास्ता अपना रही है… लेकिन शिवपाल ने ऐक ऐसा दांव चला है… कि बनी बनाई रणनीति धाराशायी हो गई… शिवपाल जबसे सपा में शामिल हुए तब से अचानक से मैनपुरी, इटावा समेत में पूरे यादवलैंड में सपा की रणनीति धारदार होती जा रही है… एक बड़ा सियासी परिवर्तन देखने को मिल रहा है… जिसे देख बीजेपी खेमे में हलचल है… बीजेपी सोच में है… शिवपाल ने तो बनाए बनाए पूरे सियासी खेल को बिगाड़ दिया…

ये हम क्यों कह रहे हैं… अब इसे समझिए… दरअसल इटावा में शिवपाल सिंह यादव के बेहद करीबी सुनील यादव ने बीजेपी छोड़कर सपा को ज्वाइन किया है… निकाय चुनाव में सदर सीट पर मुस्लिम प्रत्याशी बदले जाने के बाद चुनाव की डोर शिवपाल सिंह ने थाम ली है… इसके चलते सुनील यादव को दर्जनों लोगों के साथ पार्टी में शामिल करवाया गया हैं… सदर सीट सपा के लिए नाक का सवाल बन गई है, बीजेपी भी सपा का कब्जा खत्म करना चाहती है… लेकिन शिवपाल के एक दांव से बीजेपी की चाल धाराशायी हो गई… सुनील यादव शिवपाल यादव के करीबी नेता मे गिने जाते हैं… अब सुनील यादव दर्जनों समर्थकों को लेकर पार्टी में शामिल हो गए… निकाय चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी के महासचिव शिवपाल यादव ने पार्टी से बागी हुए लोगों को समझा-बुझाकर पार्टी में घर वापसी करवाने में जुटे हुए हैं… इसी के चलते समाजवादी पार्टी छोड़कर भाजपा में शामिल हुए सुनील यादव अपने दर्जनों समर्थकों के साथ समाजवादी पार्टी में शामिल होकर निकाय चुनाव में सपा को मजबूती से जीत दिलवाने की अपील करते हुए नजर आए…

सपा के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव कह रहे हैं… सुनील यादव की पृष्ठभूमि समाजवादी रही है…सुनील को बीजेपी में सम्मान नहीं मिला…इस वजह सुनील यादव चंद दिनों बाद ही अपने घर वापस लौट आए…अब दावा कर रहे हैं… बीजेपी को सपा वोट की चोट से सपा हराएगी… बीजेपी को हराने के लिए पूराने सपाईयों को शिवपाल यादव को घर वापसी अभियान को तेज कर रहे हैं… ताकि ज्यादा से ज्यादा संख्या में पुराने कद्दावर सपाई फिर से सपा से जुड़े…

Exit mobile version