Site icon UP News | Uttar Pradesh Latest News । उत्तर प्रदेश समाचार

Shivpal Yadav Lok sabha Election लड़ेंगे या नहीं ? | Akhilesh Yadav Statement

Shivpal Yadav Lok sabha Election लड़ेंगे या नहीं ? | Akhilesh Yadav Statement | The Rajneeti

Shivpal Yadav Lok sabha Election लड़ेंगे या नहीं ? | Akhilesh Yadav Statement | The Rajneeti

शिवपाल लोकसभा चुनाव लड़ेंगे या नहीं ?… अखिलेश ने कुछ ऐसा कहा जिसे सुनेंगे तो होंगे हैरान
अखिलेश के जवाब को सुनकर निरहुआ को हुई होगी टेंशन… क्योंकि अखिलेश ने जवाब ही कुछ ऐसा दिया
शिवपाल अगर चुनाव लड़ेंगे तो कहां से होगी उनकी दावेदारी… अखिलेश ने ‘परिवारवाद’ पर अपना पक्ष रखकर तय कर दी जवाबदेही !

कई महीनों से अटकले लगाई जा रही थी… सपा के राष्ट्रीय महासचिव और अखिलेश यादव के चाचा शिवपाल यादव आजमगढ़ से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे… इसके लिए शिवपाल यादव ने आजमगढ़ के कई बार दौरे किए… वहां सपा को मजबूत करने के लिए बहुत प्रयास किए… संगठन के नेता से लेकर कार्यकर्ताओं को रास्ता दिखाया… इसके आधार पर ये माना जाने लगा शिवपाल आजमगढ़ से चुनाव लड़ेंगे… लेकिन इसी दौरान सपा की ओर से 16 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की गई… जिसके बाद बीजेपी की ओर से ये कहा जाने लगा अखिलेश यादव ने शिवपाल यादव को लोकसभा चुनाव में टिकट देने का मन नहीं बनाया है… हालांकि उसी दौरान शिवपाल ने ये कह दिया… सपा में वो इतनी हैसियत रखते हैं… जब चाहे अपने लिए, जिसे चाहे टिकट दिला सकते हैं… अब एक बार फिर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से शिवपाल यादव के चुनाव लड़ने को लेकर सवाल किया गया… इस पर अखिलेश ने कुछ इस तरह से जवाब दिया…

पत्रकारों ने अखिलेश से सवाल किया… शिवपाल क्या आजमगढ़ से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे… तो अखिलेश ने जवाब दिया आपके पास सुझाव है तो दीजिए… फिर अखिलेश ने कहा अगर चाचा को चुनाव लड़ने के लिए टिकट दे दिया… तो आप ही लोग हमारे ऊपर परिवारवाद का लेवल चस्पा कर देंगे… फिर पत्रकारों ने सवाल किया…परिवार के ही तीन सदस्यों को आपने लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए टिकट दिया… इस पर अखिलेश ने तीन चार और को देंगे… इसके बाद अखिलेश यादव ने कहा अभी और लिस्ट आने बाकी… जिसमें आप लोगों को पता चल जाएगा… कौन कहा से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे… तो साफ सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपने चाचा शिवपाल यादव के चुनाव लड़ने पर ना तो नहीं कहा, ना ही हां कहा… कहां तो सिर्फ वक्त का इंतजार करने के लिए कहा…

Exit mobile version