Site icon UP News | Uttar Pradesh Latest News । उत्तर प्रदेश समाचार

शिवपाल यादव ने 2022 चुनाव में गठबंधन को लेकर खत्म किया सस्पेंस

फ़िरोज़ाबाद :: प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष शिवपाल यादव शुक्रवार को फ़िरोज़ाबाद अपनी पार्टी के जिला अध्यक्ष अजीम भाई से जेल में मिलने पहुंचे थे | यहाँ मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि 2022 में अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी से तालमेल ज़रूर करेंगे |

https://up.news/wp-content/uploads/2020/03/29a8a1af-6416-49dd-8748-0a4b102295b3.mp4

हमारे परिवार में कोई खटपट नहीं

शिवपाल यादव ने फ़िरोज़ाबाद में बताया कि हमारे तो परिवार में कोई खटपट नहीं है पार्टियां ही तो अलग है और घर तो हमारा एक ही है | जब बटवारा हुआ ही नहीं है तो हम एक ही है , लेकिन हमारी पार्टी अलग है हमारा प्रयास है कि हम 2022 में तालमेल जरूर करेंगे.. लेकिन हमारी पार्टी रहेगी और चुनाव चिह्न हमारा चाबी ही रहेगा |

Exit mobile version