Site icon UP News | Uttar Pradesh Latest News । उत्तर प्रदेश समाचार

आजम खान को लेकर शिवपाल यादव ने योगी सरकार को दी चेतावनी,’सत्ता जाने पर आप भी रहें तैयार’

सीएम योगी की ईमानदारी के मुरीद प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल यादव ने आजम के लिए योगी सरकार पर बड़ी बात कही है। उन्होंने योगी सरकार को चेतावनी दी । और कहा कि अगर आज आजम अपने कर्मों की सजा भुगत रहे तो वर्तमान सरकार के लोग भी सत्ता जाने के बाद अपने कर्मों की सजा भुगतने को तैयार रहे।


एक निजी कार्यक्रम में चंदौली पहुंचे प्रसपा अध्यक्ष ने कहा कि आजम और उनकी पत्नी जनप्रतिनिधि है । लगातार जेल बदलकर सरकार क्या करना चाहती है। शिवपाल ने कहा कि जानबूझकर आजम और उनके परिवार का उत्पीड़न किया जा रहा है । वहीं बदले की भावना से काम नहीं करना चाहिए।

आपको बता दें कि रामपुर कोर्ट में सपा सांसद आजम खान उनकी पत्नी और सपा विधायक तंजीम फातिमा और बेटे अब्दुल्ला को सीतापुर जेल में ट्रांसफर किए जाने के मामले की सुनवाई हुई । एडीजे-6 की कोर्ट ने रामपुर जेल अधीक्षक से जेल ट्रांसफर को लेकर नोटिफिेकेशन की हार्ड कॉपी मांग ली है । साथ ही कोर्ट ने मामले में जेल अधीक्षक को आजम खान और उनके परिवार को शनिवार को कोर्ट में पेश करने का आदेश दिया था, लेकिन शासन की तरफ से सरकारी वकील ने भी इस मसले पर अर्जी लगाते हुए बहस के लिए कोर्ट से समय मांगा. इस पर कोर्ट ने उन्हें 3 मार्च का समय दिया है।

Exit mobile version