Site icon UP News | Uttar Pradesh Latest News । उत्तर प्रदेश समाचार

घोसी में सपा की जीत पर शिवपाल यादव का विस्फोटक खुलासा! 

shivpal yadav

Shivpal Yadav News: घोसी में जीत को लेकर शिवपाल यादव का खुलासा… लोकसभा चुनाव 2024 में घोसी वाली रणनीति पर अब शिवपाल को आशा. शिवपाल ने सपाईयों को घोसी की जीत में शामिल पहलुओं को गिनाया… ऐसा लगा वो कह रहे हैं… ऐसे ही चलेंगे तो यूपी से बीजेपी का पत्ता साफ हो जाएगा

घोसी में सपा की जीत पर सपा के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव (Shivpal Yadav) ने एक बड़ा खुलासा किया… ये खुलासा एक एक बड़ी रणनीति की ओर इशारा है… शिवपाल जिस वक्त घोसी में सुधाकर की जीत की व्याख्या अपने शब्दों में कर रहे थे… उस वक्त उनके साथ अखिलेश बैठे थे… घोसी से सपा विधायक सुधाकर सिंह बैठे थे…. पीछे नवरत्न यादव खड़े होकर उनकी बातों को सुन रहा था… सबके ध्यान शिवपाल की बातो की ओर रहा है… उसी दौरान बातो ही बातों में शिवपाल ने जब ने घोसी में जीत की असल वजह पर अपनी राय रखी तो तालियों की गूंज पूरे हॉल में सुनाई देने लगी… क्योंकि अखिलेश से लेकर वहां मौजूद सपा कार्यकर्ताओं के सामने जो बात सपा के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव रखना चाहते थे… 2024 के लिए जिस रणनीति की ओर ध्यान दिलाना चाहते थे… घोसी में सपा की जीत के खुलासे का उसका कनेक्शन था… एक तरह शिवपाल सबको ये संदेश देना चाहते थे…कि अब सपा इसी रणनीति के तहत 2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी से मुकाबला करेगी…

Ghosi में सपा की जीत पर Shivpal Yadav का विस्फोटक खुलासा | The Rajneeti

तो साफ है शिवपाल यादव ने अखिलेश यादव से लेकर सपा के अधिकारियों कार्यकर्ताओं को ये बताने की कोशिश की… घोसी के उपचुनाव में बीजेपी की लाख कोशिशों के बावजूद सपा के जीतने की वजह उसके बड़े से लेकर छोटे कार्यकर्ताओं का फोकस होना रहा… दबाव की पूरी स्थिति बनाई गई… लेकिन सबका ध्यान जीत की ओर था… जीत ही सबका लक्ष्य था… और इसलिए सपा जीती है… तो क्या माना जाय लोकसभा चुनाव 2024 में सपा अपनी इसी रणनीति के तह चुनाव लड़ेगी… लोग तो ऐसा ही रहा है…

Exit mobile version