Site icon UP News | Uttar Pradesh Latest News । उत्तर प्रदेश समाचार

सिंगर कनिका कपूर के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद , DM अभिषेक प्रकाश ने पूरे इलाके को बंद करने के आदेश

लखनऊ:: सिंगर कनिका कपूर की लापरवाही से पूरे लखनऊ में डर का माहौल बना हुआ है , जिसके बाद DM अभिषेक प्रकाश ने पूरे इलाके को 23 मार्च तक बंद करने के आदेश जारी कर दिया है |

लखनऊ:: सिंगर कनिका कपूर की लापरवाही से पूरे लखनऊ में डर का माहौल बना हुआ है। लखनऊ में कनिका कपूर के कार्यक्रम के बाद जितने भी लोग उसके संपर्क में थे | वो सभी कोरोना के संदिग्ध मरीज हो सकते हैं | जिसके बाद DM अभिषेक प्रकाश ने पूरे इलाके को 23 मार्च तक बंद करने के आदेश जारी कर दिया है | साथ ही सभी रेस्ट्रोरेंट ,होटल ,फ़ूड स्टाल ,कॉफ़ी स्टाल को 31 मार्च तक के लिए बंद कर दिए गए है

आदेश की कॉपी

क्या है मामला

बॉलीवुड गायिका कनिका कपूर को कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव आया है। जो एक पारिवारिक कार्यक्रम के मद्देनजर लखनऊ आयी थी । गायिका कनिका कुछ दिन पहले ही लंदन से लखनऊ आयी थी और अपने पारिवारिक दोस्तों और रिश्तेदारों के लिए उन्होंने शानदार पार्टी का आयोजन किया था।

गायिका एक पॉश अपार्टमेंट में रहती थी ।लखनऊ के पॉश अपार्टमेंट में रुकी थी | बॉलीवुड सिंगर को KGMU आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है | जाँच में कोरोना वायरस पॉजिटिव पाया गया है | जिस अपार्टमेंट में वो रुकी थी वहाँ लोगों में हड़कम मचा गया | लखनऊ में आज 4 कोरोना पॉजिटिव मिले है |

सिंगर के माता पिता की भी जाँच की जाएगी,सिंगर के घर के नौकर की भी जाँच की जाएगी ,माता पिता को भी जाँच के लिए KGMU ले जाया गया है | सिंगर ३ पहले ही लंदन से दिल्ली पहुंचीं थी। उसके बाद वो सीधे दिल्ली से फ्लाइट से लखनऊ आई थीं| दिल्ली की किस फ्लाइट से लखनऊ आयी थी इसकी भी जाँच होगी |

चिकित्सकीय अधिकारी अभी अनिश्चित हैं कि किस तरह गायक के पूरे अपार्टमेंट के लोग पार्टी में शामिल हुए, मेहमानों को एकांतवास में रखा जाए।केजीएमयू के एक डॉक्टर ने कहा, कुछ लोग हमारे पास टेस्ट के लिए आ रहे हैं, लेकिन हमें अभी नहीं पता है कि वीआईपी लोगों के टेस्ट कैसे किए जाए।

Exit mobile version