Site icon UP News | Uttar Pradesh Latest News । उत्तर प्रदेश समाचार

Singham की दहाड़ ने सपाईयों को फिर चौंकाया : CO Anuradh Singh

Singham की दहाड़ ने सपाईयों को फिर चौंकाया… एक थप्पड़ से चंदौली में तो सियासी माहौल गर्म हो गया !

Viral Video : Singham की दहाड़ ने सपाईयों को फिर चौंकाया | CO Anuradh Singh | UP News

कभी कभी ऐसी स्थिति बन जाती है… जब बात से बात नहीं बन पाती… तो गुस्सा आ ही जाता है….कुछ ऐसी घटना घट जाती
बार बार जब कहा जाए… मत कीजिए ऐसा… ये ठीक नहीं है… तो सामने वाला अपनी ही अकड़ में रहे तो हाथ उठ ही जाता है
अब कोई कुछ भी कहे… टशन तो पहले उन्होंने दिखा… जो खुद को जनता के नुमाइंदा कहने से हिचकते नहीं… लेकिन जनता के मित्र से ही दुश्मनी कर लेते हैं

सिंघम की दहाड़ तो रील लाइफ में एंट्री मारते ही सिल्वर स्क्रीन पर मशहूर एक्टर अजय देवगन को उस भूमिका में देखा होगा… एक सिंघम रियल लाइफ में चंदौली में भी है… जो तबतक सुनता है… जब तक उनका सब्र कहता है… सुनना है… लेकिन जब सब्र जवाब दे देता है… तो फिर वो होते हैं… और सामने वो होते… जिनपर वो बरसते हैं… तस्वीर देख लीजिए… अब इस तस्वीर को देखकर, एक पुलिस खाकी वर्दी में है… दूसरी ओर एक शख्स है… जो खुद को खद्दरधारी समझते हैं… दोनों में कुछ बात हुई… बात नोंकझोक तक पहुंची… और लगता है… उस शख्स ने कुछ ऐसा कह दिया होगा… जो इन्हें पसंद नहीं आया होगा… फिर क्या हाथ था… पुलिस के इस सिंघम ने दहाड़ मारी… उनका हाथ उस नेता के गाल पर छाप कर गया है… अब चंदौली से आया ये वीडियो वायरल हो रहा है…

सिंघम नाम से मशहूर पीडीडीयू नगर के सीओ अनिरुद्ध सिंह का ये वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है… जोकि चर्चा का विषय बना हुआ है… वीडियो में सीओ अनिरुद्ध सिंह किसी को थप्पड़ जड़ते नजर आ रहें है और मौके पर भारी पुलिस फोर्स सहित लोगों की भीड़ नजर आ रही है…बताया जा रहा है कि वीडियो निकाय चुनाव के वोटिंग के दौरान का है… सीओ अनिरुद्ध सिंह फोर्स के साथ सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने निकले हुए थे… इस दौरान सपा नेताओं से किसी बात को लेकर पुलिस कर्मियों की नोकझोंक हो गई.. सपा नेता में से किसी एक ने सीओ को कुछ ऐसा कह दिया कि सीओ ने अपना आपा खो दिया और नाराज सीओ ने जोरदार थप्पड़ जड़ दिया.. जिसके बाद सपा

भीड़ में मौजूद डिप्टी एसपी ने एक युवक को जोरदार थप्पड़ मारा… तस्वीर आपके सामने है… ये घटना दीनदयाल उपाध्याय नगर में 4 मई को निकाय चुनाव के मतदान के दौरान हुई…. बताया जा रहा है कि उग्र भीड़ को समझाते-समझाते डिप्टी एसपी अनिरुद्ध सिंह गुस्सा गए और उन्होंने युवक के थप्पड़ जड़ दिया…जानकारी के मुताबिक डिप्टी एसपी अनिरुद्ध सिंह ने जिस युवक को थप्पड़ मारा है वो समाजवादी पार्टी के नेता और मुगलसराय नगर पालिका के भूतपूर्व चेयरमैन राजकुमार का बेटा है… नगर पालिका परिषद पीडीडीयू नगर एलबीएस डिग्री कॉलेज के पास बूथ संख्या 104 और 105 पर मतदान को लेकर दो पक्षों में आपस में बहस हो रही थी… मौके पर पहुंचे DSP अनिरुद्ध सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और विवाद बढ़ गया… डिप्टी एसपी अनिरुद्ध सिंह पहले से भी काफी चर्चित रहे हैं… तकरीबन डेढ़ साल पहले समाजवादी पार्टी के विधायक प्रभु नारायण यादव सभी इनकी झड़प हुई थी. ..जिसमें विधायक ने अपना सिर इनके सिर पर दे मारा था… ये वीडियो भी सोशल मीडिया में खूब वायरल हुआ था.

Exit mobile version