Site icon UP News | Uttar Pradesh Latest News । उत्तर प्रदेश समाचार

यूपी : शादी में तेज आवाज में डीजे बजने पर झड़प, 7 घायल | शामली

लखनऊ, 2 मार्च  उत्तर प्रदेश के शामली जिले के तितरवाडा गांव में एक शादी समारोह के दौरान डीजे बजाने पर एक समूह द्वारा आपत्ति जताए जाने के बाद हुई झड़प में सात लोग घायल हो गए। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

रपटों के मुताबिक, रविवार देर रात तक डीजे तेज आवाज में बजता रहा, जिसके बाद कुछ लोगों ने आपत्ति जताई। विवाद जल्द ही हिंसक हो गया और दोनों समूह भिड़ गए।

स्टेशन हाउस ऑफिसर (एसएचओ) यशपाल धामा ने कहा कि घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।

झड़प के दौरान पथराव किया गया और लाठियों का भी इस्तेमाल किया गया। घटना के मद्देनजर एहतियात के तौर पर गांव में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।

Exit mobile version