Site icon UP News | Uttar Pradesh Latest News । उत्तर प्रदेश समाचार

सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव की तबियत बिगड़ी, अस्पताल में कराए गए भर्ती

सपा के संस्थापक और संरक्षक मुलायम सिंह यादव को पेट और पेशाब संबंधी दिक्कतों की वजह से लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है । इस बात की पुष्टि सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने की । उन्होंने कहा कि

मुलायम बुधवार रात को सामान्य स्वास्थ्य जांच के लिए अस्पताल गए थे, जहां डॉक्टरों ने उनके पेट और पेशाब संबंधी परेशानियों के मद्देनजर उन्हें अपनी निगरानी में रखने के लिए भर्ती कर लिया ।

राजेंद्र चौधरी, प्रवक्ता, सपा

राजेंद्र चौधरी ने सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव की हालत को स्थिर बताया है । वहीं मेदांता अस्पताल प्रबंधन का कहना कि

मुलायम सिंह यादव को करीब पांच दिनों से कब्ज परेशानी हो रही थी, जिस वजह से उन्हें बुधवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया था ।

मेदांता अस्पताल प्रबंधन

सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने बताया कि समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव अपने पिता का हाल लेने के लिए मेदांता अस्पताल पहुंचे । यही नहीं, अखिलेश के अलावा मुलायम के भाई और उत्‍तर प्रदेश के पूर्व मंत्री शिवपाल सिंह यादव तथा अन्य परिजन भी उनका हालचाल लेने के लिए अस्पताल गए ।

Exit mobile version