Site icon UP News | Uttar Pradesh Latest News । उत्तर प्रदेश समाचार

कोरोना संकट में आजम खान ने पीएम मोदी का साथ देने का बनाया मन, पीएम- केयर्स फंड में देंगे दान

  • कोरोना संकट की घड़ी में आजम की पहल
  • पीएम मोदी का साथ देकर करोनो को हराएंगे आजम
  • पीएम केयर्स रिलीफ फंड में देंगे दान

सीतापुर जेल में बंद कद्दावर नेता आजम खान ने कोरोना संकट की घड़ी में सबकुछ भूल पीएम मोदी को अपना पूरा साथ देने का मन बनाया है । रामपुर से सपा सांसद आजम खान ने इसके लिए ने अपना लेटर हेड मंगवाया है । आजम कोरोना वायरस महामारी संकट की इस घड़ी में पीएम केयर्स रिलीफ फंड में सहयोग देना चाहते हैं, लिहाजा उन्होंने जेल में ही अपना और पत्नी तजीन फातमा का लेटर हेड मंगवाया है ।

आजम खान ने इस बाबत रामपुर के डीएम से अनुरोध किया कि उन्हें जेल में लेटर हेड उपलब्ध करवाया जाए, ताकि वे और उनकी पत्नी रिलीफ फंड में दान कर सकें । डीएम रामपुर ने उनके इस अनुरोध को स्वीकार करते हुए जेल में लेटर हेड पहुंचाने की अनुमति भी दे दी है ।

गौरतलब है कि फरवरी के आखिरी हफ्ते में रामपुर के एडीजे कोर्ट ने आजम खान को सपरिवार जेल भेज दिया था । रामपुर के एडीजे कोर्ट में आजम खान और उनके परिवार के खिलाफ दर्जनों मामले लंबित हैं । इनमें से कुछ मामलों में उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट भी जारी हुए थे लेकिन लगातार गैरहाजिर रहने की वजह से कोर्ट ने उन्हें जेल भेज दिया ।

Exit mobile version