समाजवादी पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक लखनऊ कार्यालय में हुई । इसका उद्घाटन राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने किया। कहा जा रहा है कि राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में राजनीतिक और आर्थिक प्रस्ताव पास कर केंद्र की मोदी सरकार और यूपी की योगी सरकार को घेरने की रणनीति बनाई गई ।

लखनऊ में सपा मुख्यालय में हुई इस बैठक में साल 2022 के विधानसभा चुनावों की तैयारियों पर भी चर्चा हुई।

इसके अलावा बैठक में देश और यूपी की कानून-व्यवस्था, सीएए व आर्थिक नीतियों पर खासतौर पर चर्चा हुई। बैठक में जनता से जुड़े मुद्दों पर पार्टी को और मुखर बनाने के लिये धरना-प्रदर्शनों और आंदोलनों की रूपरेखा भी तय की गई ।